Aaj Ka Muasam: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे ने एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दिल्ली, एनसीआर (Delhi - NCR) और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के आसार से ठंड और बढ़ने की संभावना है.
कोहरा लौटने से विजिबिलिटी शून्य
दिल्ली में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई. कई उड़ानों का संचालन बाधित हुआ. दिन चढ़ने के साथ धूप खिली, जिसने लोगों को थोड़ी राहत दी. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश भी हो सकती है.
इन चीजों पर खास असर
- एयरपोर्ट, हाईवे और रेलवे रूट्स पर यात्रा में दिक्कत हो सकती है.
- सड़क पर दृश्यता कम, यात्रा धीमी हो सकती है.
इन उपायों को अपनाएं
- गाड़ी चलाते वक्त फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें.
- यात्रा से पहले परिवहन विभाग से संपर्क करें.
- सड़क पर चलते वक्त सतर्क रहें.
यूपी में ठंड और बारिश का डबल अटैक
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और ठंडी हवाओं ने सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया है. लखनऊ समेत राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है. इटावा, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 7°C तक दर्ज किया गया, जो ठंड का संकेत देता है.
बिहार में कोहरे का असर यातायात पर
बिहार में कोहरे ने हवाई और रेल सेवाओं को बाधित कर दिया. दरभंगा एयरपोर्ट से मंगलवार को 12 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी की कमी के कारण दिल्ली से आने वाली तीन फ्लाइट्स को कोलकाता डायवर्ट किया गया. ठंड के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Diabetes: सुबह उठते ही चबाएं इन 3 पौधों की पत्तियां, हमेशा कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बर्फबारी की संभावना है. हिमाचल में 20 जनवरी तक बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में तापमान -7.8°C तक गिर गया, जिससे ठंड और बढ़ गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
Delhi - NCR समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर, कोहरा, और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी