दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है. बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. दिल्ली का AQI 417 पहुंच गया है. वहीं धुंध के साथ अब राजधानी में ठंड की एंट्री भी हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों में ठंड बढ़ेगी और तापमान में गिरावट हो सकती है. इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदश के कई इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण गंभीर विषय बना हुआ है. दिल्ली का AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. दिल्लीवासियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, साथ ही सां संबंधित कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण की चादर में ढकी दिल्ली में अब ठंड ने भी दस्तक दे दी है.हल्की-हल्की धुंध और स्मॉग के बीच लोगों को सुबह और शाम के वक्त गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दो-तीन दिनों में ठंड का अहसास बढ़ सकता है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
ये भी पढ़ें-चीनी कॉलेज में नरसंहार, पूर्व छात्र ने 25 लोगों को चाकू मारा, 8 की मौत, इसी साल हुआ था फेल
यूपी में कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भी हर दिन तापमान गिरता जा रहा है और इसी के साथ ठंड बढ़ती जा रही है. ठंड की एंट्री के साथ कोहरे ने भी यूपी को ढक लिया है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसमें बरेली, गोरखपुर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, समेत अन्य जिले शामिल हैं.
इसी के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में हल्के-हल्के कोहरे के साथ गुलाबी ठंड की एंट्री हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में उत्तर भारत में तापमान तेजी से गिर सकता है, जिससे ठंड बढ़ सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aaj Ka Mausam: Delhi में धुंध के साथ ठंड की दस्तक, AQI पहुंचा 417, इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट, पढ़ें वेदर अपडेट