Weather Update News: दिसंबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान तक समूचा उत्तर और पश्चिम भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है. दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में पारा कई डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, जबकि कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों में घाटी के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है, जिसका असर दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में देखने को मिल सकता है.
दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट जारी
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड लगातार बढ़ रही है. सोमवार सुबह हल्का कोहरा दिखाई दिया. मौसम विभाग के अनुसार, कोल्ड वेव के चलते न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक जा सकता है और अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक गिर सकता है. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रहने का अनुमान था
एनसीआर में कोल्ड वेव का असर बढ़ेगा
मौसम विभाग के अनुसार, आज से दिल्ली में कोल्ड वेव की शुरुआत हो चुकी है. 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं 19 दिसंबर को भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. 20 दिसंबर को घना कोहरा एनसीआर में छा सकता है, जिससे अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने का अनुमान हैय
यूपी में बढ़ी ठंड और गलन
उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव आ चुका है और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है. दिन में धूप से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन रात के समय ठंड और गलन अधिक हो रही है. रविवार रात का तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री गिरकर 5.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मंगलवार से हवाओं का रुख बदलने की संभावना है, जिससे ठंड में कुछ राहत मिल सकती है. कई जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, मुरादाबाद और बरेली जैसे जिलों में शीतलहर का असर रहेगा.
ये भी पढ़ें- UP: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई टली, 25 हजार रुपये मुचकले पर मिली थी जमानत
बिहार में येलो अर्लट
बिहार में तापमान गिरने से ठंड का असर बढ़ता ही जा रहा है. यहां मौसम विभाग ने 5 जिलों यानी कि खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई में शीतलहर यानी कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में सर्द हवाओं ने पकड़ी रफ्तार, तापमान गिरा, जानें यूपी-बिहार और राजस्थान के मौसम का हाल