पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल रहा है. राजधानी में शीतलहर दौड़ पड़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पिछले तीन साल में दिसंबर का सर्वाधिक ठंडा दिन दर्ज किया गया. आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस हफ्ते शीतलहर की स्थिति बिगड़ने वाली है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि शहर में 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है, जबकि बुधवार को यह 4.9 डिग्री सेल्सियस था. आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2023 और 2022 में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया. पिछले साल दिसंबर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 तारीख को 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में सबसे कम तापमान 26 तारीख को 5 डिग्री सेल्सियस आसपास था.
दिल्ली में आयानगर और पूसा सहित अलग-अलग इलाकों में सबसे ज्यादा शीतलह की स्थिति देखी गई. इन इलाकों में पारा 3.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. IMD ने कहा कि दिन का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम था.
यह भी पढ़ें- JNU में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी, ABVP ने लेफ्ट पार्टियों पर लगाया आरोप
दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने 15 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान जताया है. शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है और दिन में आसमान साफ रहेगा. 13 दिसंबर को शाम और रात में फिर से धुंध और कोहरा छाए रहने की आशंका है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही और 24 घंटे का औसत AQI 288 रहा.
कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग, तंगमार्ग, गुरेज और जोजिला दर्रे जैसे पर्यटक स्थलों सहित घाटी के ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि जोजिला दर्रे पर बर्फ जमा होने के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग, बांदीपोरा-गुरेज मार्ग और मुगल रोड को बंद कर दिया गया है. सड़कों से बर्फ हटाने और यातायात बहाल करने काम चल रहा है. बर्फ हटाने के लिए मशीनों की मदद ली जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather: पहाड़ों में बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, 4 डिग्री तक लुढ़का पारा, IMD का अलर्ट