डीएनए हिंदी: देश में पश्चिमी विक्षोप का असर दिखाई दे रहा है. पहाड़ों से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. राजधानी के कुछ हिस्सों में रविवार को भी ओलावृष्टि हुई, जिससे न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आशंका जताई है. साथ ही ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्षेत्र में बारिश और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो रही है. उन्होंने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ रविवार से क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू कर देगा. 21 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- पुलिस को यूं चकमा देकर भाग गया अमृतपाल सिंह, DIG ने बताई पीछा करने की पूरी कहानी
IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
उन्होंने कहा कि बारिश के 20 मार्च को चरम पर होने की भविष्यवाणी की गई है. बारिश पारे को नियंत्रण में रखेगी. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है. आईएमडी ने चेतावनी दी कि तेज हवाओं और ओलावृष्टि से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है. ओलावृष्टि खुले स्थानों में लोगों और मवेशियों को भी घायल कर सकती है, जबकि तेज हवाएं कमजोर ढांचों और ‘कच्चे’ घरों, दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने और जल निकायों से दूर रहने का भी आग्रह किया है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी समेट लें अपने बोरिया बिस्तर', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस बयान के क्या हैं मायने?
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम
झारखंड में मौसम इसी तरह रहेगा. बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया कि 20 से 25 मार्च तक गरज के सात हल्की बारिश की संभावना है. 25 मार्च के बाद आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रह सकता है.
राजस्थान में बेमौसम बारिश
राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 2 दिन से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 22 मार्च तक राज्य के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है. अलवर में रविवार को बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हुई. वहीं जयपुर में भी हल्की बारिश आई.
#WATCH राजस्थान: अलवर शहर में तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ बेमौसम बारिश हुई। pic.twitter.com/dF9ppwDBih
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
शिमला में मौसम ठंडा
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बारिश ने मौसम और ठंडा कर दिया है. रविवार को यहां बारिश देखने को मिली. जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.
छत्तीसगढ़ में बिजली की चपेट में आने से 2 लड़कियों की मौत
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को कोंडागांव थानाक्षेत्र के चिलपुटी गांव में उस वक्त हुई जब दोनों इमली इकट्ठा करने के लिए गई थीं. उन्होंने बताया कि दोनों लड़कियां गांव के बाहरी इलाके में इमली इकट्ठा कर रही थीं, तभी मुसलाधार बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दोनों के रिश्तेदा और ग्रामीणों ने एक एंबुलेंस बुलाई और उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां, चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली NCR में आज होगी बारिश, आंधी और ओले पर IMD का ऑरेंज अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का हाल