डीएनए हिंदी: देश के बड़े हिस्से तक मानसून पहुंच गया है लेकिन दिल्ली-एनसीआर समेत एक बड़े हिस्से में भीषण लू (Heat wave) का प्रकोप जारी है. गर्मी और लू से जूझ रहे दिल्ली के लोग जहां बारिश का इंतजार कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हिस्से हैं जहां भारी बारिश का हाई अलर्ट प्रशासन ने जारी किया है. दिल्ली के लोगों को फिलहाल लू और गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है.

16 जून को दिल्ली में हो सकती है बारिश 
इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में लू का कहर दो दिन तक बना रहेगा. राजधानी दिल्ली में आज सुबह मौसम सुहाना रहा है लेकिन दिन में प्रचंड गर्मी ने लोगों को परेशान किया है. 

आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 16 जून से गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवा चलने की उम्मीद है लेकिन 15 जून दिल्लीवालों को गर्मी से कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें: Monsoon Update: मुंबई में मौमस की पहली बारिश, तस्वीरों में देखें कैसे खिल गया शहर 

केरल, गोवा के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश 
मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. केरल, गोवा और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में सोमवार और मंगलवार को दिन भर बारिश हो सकती है. मुंबई में भी मानसून प्रवेश कर चुका है और बारिश का अनुमान है.

बारिश को देखते हुए तटीय क्षेत्र में मछुआरों और आम लोगों को निर्देश दिया गया है कि वह किनारे तक न जाएं. 

राजस्थान में फिलहाल राहत नहीं 
पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सोमवार से मानसून पूर्व गतिविधियां शुरू होने का पूर्वानुमान है. उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 15 जून तक तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4 दिन में पश्चिमोत्तर भारत में अधिकतम तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है. दिल्ली और पश्चिमोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान में 15 जून तक कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें:  Monsoon Alert: गर्मियों को बोलें बाय-बाय, ये 5 जगहें हैं मानसून के वेलकम के लिए बेस्ट   

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
सोमवार 13 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, दक्षिण-पश्चिम एमपी, आंतरिक महाराष्ट्र और केरल और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं नॉर्थ-ईस्ट, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, गुजरात क्षेत्र और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी तरह पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल और दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weather update 13 june heavy rain alert in these states heatwave continues in delhi for coming 2 days 
Short Title
Monsoon News: कई राज्यों में बारिश तो दिल्ली को अभी 2 दिनों तक लू से राहत नहीं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक चित्र
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Monsoon News: कई राज्यों में बारिश तो दिल्ली को अभी 2 दिनों तक लू से नहीं मिलेगी राहत