डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीआर में भले ही शीतलहर न चल रही हो लेकिन ठंड के चलते लोगों को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बारिश के बाद से यहां वायु प्रदूषण में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली का बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा, साथ ही एयर क्वालिटी सूचकांक (AQI) काफी बेहतर 156 दर्ज किया गया. IMD के मुताबिक अब शीतलहर की संभावनाएं न के बराबर हैं लेकिन तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है जिससे लोगों को दोपहर में भी ठंड का एहसास होगा.
दिल्ली एनसीआर को लेकर IMD का अनुमान है कि यहां तेज हवाएं चलने के साथ ही अधिकतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है जो कि प्रदूषण में सुधार के लिहाज से अहम माना जा सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि तेज हवाएं अभी चलती रहेंगी जिनकी रफ्तार रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. इसके अलावा अनुमान यह भी है कि भले ही धूप निकल रही हो लेकिन पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है और उस तरफ से चल रही हवाओं के चलते लोगों को ठंड महसूस होती रहेगी.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आया मौत का तूफान, वीडियो बनाते टूरिस्ट बर्फ में दबे, अब तक 2 की मौत
IMD का अनुमान है कि तेज हवाओं का यह दौर अगले तीन से चार दिनों तक जारी रह सकता है जिससे वायु प्रदूषण में सुधार होगा और इन हवाओं से लोगों को जल्दी राहत मिलने की संभानाएं नहीं हैं. दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त ठंड लोगों को परेशान करेगी और आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जबकि अधिकतम 20 डिग्री के आस पास रह सकता है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर ठंड के पूरी तरह जाने की संभावनाएं अभी तो काफी कम हैं.
यह भी पढ़ें- चोर ने अदालत में ही कर दी चोरी, सबूत के लिए रखे लाखों रुपये लेकर हुआ फरार
इसके अलावा मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में दो फरवरी को मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों के कुछ हिस्सों में बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं चार फरवरी तक राज्य में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तेज हवाओं से सुधरेगी दिल्ली एनसीआर की हवा, आज कैसा रहेगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर IMD का अलर्ट