डीएनए हिंदी: ​पिछले 3 दिनों से दिल्ली-एनसीआर (Delhi Ncr) समेत उत्तर भारत में पड़ रही हाड़कंपा देने वाली सर्दी से लोगों को अगले दो दिनों तक कुछ राहत मिल सकती है. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री करना है. हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों के लिए नहीं है. नए साल (New Year Weather Update) के पहले ही हफ्ते में फिर से भारी सर्दी और कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. 

मौसम विभाग के अनुसार, ईरान पाकिस्तान के रास्ते पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत में प्रवेश करेगा. इसके प्रवेश के बाद से ही दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तरी भारत में ठंड और कोहरे (Cold and Fog) से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि 3 दिनों बाद यहां फिर से भारी ठंड शुरू हो सकती है. इसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों से लेकर दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब शामिल हैं. इनमें हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से लेकर लेह में बर्फबारी हो सकती है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के बाद शीत लहर के लौटने से फिर से ठंड बढ़ जाएगी. 

आज से शीतलहर तापमान में आएगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार, आज से ही अगले तीन दिन यानी 31 दिसंबर तक दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर भारत के इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. बुजुर्ग और बच्चे भी खिलखिलाती धूप में बैठ सकते हैं. वहीं ठिठुरन भरी ठंड से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है. तापमान बढ़ने से कोहरे में भी कमी आएगी. 

दिल्ली में दिसंबर की सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिसंबर माह में दिल्ली में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. दिल्ली के सफदरजंग से लेकर अन्य कई इलाकों में बुधवार तड़के का तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियम रिकॉर्ड किया गया. वहीं मंगलवार को यह तापमान 5.6 डिग्री पर पहुंच गया था, जो कि सोमवार को 5 डिग्री दर्ज किया गया था. दिल्ली की बात करें तो सफदरजंग इलाके में लगे दिल्ली (Delhi Cold Update) के प्राइमरी मौसम स्टेशन ने बुधवार तड़के न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. मंगलवार तड़के यह तापमान 5.6 और सोमवार को 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली के इस तापमान ने देहरादूर, नैनीताल से लेकर धर्मशाला जैसी पहाड़ी इलाकों को भी पीछे छोड़ दिया. वहां इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली-एनसीआर में इससे कम तापमान इस सीजन में रिकॉर्ड हो चुका है..

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Weather Report imd forecast in delhi ncr and india weather updates of coming days
Short Title
Weather Report: 3 दिनों तक हाड़ कंपाने वाली ठंड से मिलेगी राहत, जानिए इसके बाद क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली समेत उत्तर भारत में जल्द पड़ेगी कड़ाके की सर्दी. (तस्वीर-PTI)
Caption

दिल्ली समेत उत्तर भारत में जल्द पड़ेगी कड़ाके की सर्दी. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Weather Report: 3 दिनों तक हाड़ कंपाने वाली ठंड से मिलेगी राहत, जानिए इसके बाद कैसा रहेगा मौसम का हाल