डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के मौसम का मिजाज बदल रहा है. लोगों को कड़ी ठंड से बड़ी राहत मिली है. धूप की वजह से मौसम गर्म हो रहा है, वहीं शीतलहर का प्रकोप भी खत्म हो रहा है. शाम के वक्त तापमान एक बार फिर से गिर रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 10 फरवरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अभी कुछ दिनों तक और आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. विभाग ने अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हरियाणा के गुरुग्राम में तापमान 10 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. 

यह भी पढ़ें- Adani Hindenburg Case: देशभर में SBI और LIC के दफ्तरों के बाहर आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में चलेंगी तेज हवाएं 

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमाम 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं मंगलवार और बुधवार को 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं मौसम विभाग ने 10 फरवरी को पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है.

पंजाब हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?

पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप रविवार को भी जारी रहा. यहां का मौसम अभी ऐसा ही रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.7 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 6.6 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में 10 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक, हरियाणा भी भीषण ठंड की चपेट में है.

यह भी पढ़ें- Adani Group के मामले में एक्शन में SEBI, कहा- बाजार से नहीं होने देंगे खिलवाड़, कार्रवाई पर कही ये बात

 कश्मीर में होगी बारिश

कश्मीर में सोमवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है. 9 फरवरी से 11 फरवरी तक केंद्रशासित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की संभावना व्यक्त की है. कश्मीर में ‘चिल्लई-कलां’ का दौर खत्म हो गया है. अब 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द’ का दौर चल रहा है, जिसमें भी कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी रहेगी. फिर 10 दिन तक ‘चिल्लई बच्चा’ का दौर रहेगा, और तब घाटी में ठंड में कमी आने लगेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Weather Report IMD Delhi NCR North India Cold wave update Tamil Nadu Arunachal Jammu Kashmir Isolated Rain
Short Title
दिल्ली-NCR में ठंड से राहत, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी, आपके शहर में क्या है मौसम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जम्मू और कश्मीर में बारिश, दिल्ली में सामान्य रहेगा तापमान. (फोटो-PTI)
Caption

जम्मू और कश्मीर में बारिश, दिल्ली में सामान्य रहेगा तापमान. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-NCR में ठंड से राहत, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी, आपके शहर में क्या है मौसम का हाल, पढ़ें