दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश न होने से लोग काफी ज्यादा परेशान हैं. मौसम विभाग के सभी पूर्वानुमान फेल होते नजर आ रहे हैं. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ राज्यों में बारिश का तांडव मचा हुआ है. भारी बारिश से कई राज्यों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.बारिश की वजह से वायनाड में लैंडस्लाइड होने से 70 से अधिक लोगों का जान चली गई.
उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल
दिल्ली में अच्छी बारिश न होने के कारण उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का कहना है कि, भीषण गर्मी की वजह से धरती पूरी तरह से गर्म रहती है और बारिश होने से धरती से भाप उठती है और इसी भाप की वजह से उमस बढ़ जाती है. दिल्ली में 12 साल बाद ऐसा हुआ है जब जुलाई का महीना इतना गर्म रहा है.
कैसा रहेगा आज मौसम
बुधवार, 31 जुलाई को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. लगातार मौसम विभाग के सभी पूर्वानुमान फेल होते दिखाई दे रहे हैं. आलम ऐसा है कि सुबह से ही धूप इस कदर बढ़ जा रही है कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग रोजाना बारिश का पूर्वानुमान जारी करता है लेकिन बारिश होने का नाम ही नहीं ले रही है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi के आरोंपों पर वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman का पलटवार
इन राज्यों में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. कुल्लू जिले के तोश नाला में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में पैदल पार करने वाला एक पुल और तीन छप्पर बह गए. मौसम विभाग ने दो और तीन अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की है.
वहीं, केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को भूस्खलन होने से 80 लोगों की मौत हो गई. एक सूत्र ने बताया कि बचावकर्मियों को नदियों और कीचड़ से लोगों के अंग बरामद हो रहे हैं, इसलिए इस त्रासदी में मारे गए लोगों की सही संख्या का पता लगाना मुश्किल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Report: Delhi-NCR में उमस ने जमाया डेरा, पहाड़ों पर बारिश की बौछार, जानें कैसा रहेगा आज मौसम