डीएनए हिंदी: देश में लगातार बढ़ती गर्मी से जल्द राहत मिल सकती है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में बारिश के बाद अब पूर्वाचंल और बिहार में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 9 मार्च को भी अनुमान जताया है कि इन राज्यों में बारिश होगी.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक झारखंड का भी मौसम सुहाना रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश भी हो सकती है. मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती हवाएं हावी हो सकती हैं. विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड और गोवा का हाल ऐसा ही रह सकता है.
इसे भी पढ़ें- Instagram से सस्ता iPhone खरीदने के चक्कर में लगा 29 लाख रुपये का चूना, आप भूलकर भी न करें ऐसी गलती
कैसा रहेगा इन राज्यों में मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश समेत दक्षिण और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश और आंधी आ सकती है.
उत्तरी छत्तीसगढ़, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. राजस्थान के कई इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आशंका जताई है. कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी समेत इन राज्यों में बारिश, बिहार में आएगी आंधी, जानिए अपने राज्य के मौसम का हाल