Weather Update: राजधानी में रोज का रोज का तापमान बढ़ता जा रहा है. गर्मी इतनी हो रही है कि लोगों को घर से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है. दिल्ली एनसीआर में पारा 40 डिग्री तक पहुंच चुका है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र-पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में सुबह और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई है. दिन में तेज धूप के साथ लूं भी चलने लगी हैं. बीता हुआ दिन यानी 26 मार्च अभी तक दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा है.
मौसम के चढ़े तेवर
यूपी के बात करें तो यहां पर भी मौसम के तेवर गर्म होते जा रहे हैं. हाल ही में IMD ने आगामी दिनों में लू (Heat wave) चलने की आशंका जताई है. आगरा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, पटना में 30, लखनऊ में भी 35, जयपुर में 33, इंदौर में 33, रांची में 26 और श्रीनगर में 17 डिग्री सेल्सियस तापमान हैं. मौसम विभाग ने लोगों को हीटवेव को लेकर सावधान रहने को कहा है. वहीं लूं से बचने के लिए जरूरत के समय ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- RR vs KKR Highlights: क्विंटन डिकॉक के तूफान में उड़ा राजस्थान, KKR ने खोला जीत का खाता, RR को 8 विकेट से चटाई धूल
IMD ने यलो अलर्ट किया जारी
झांसी-आगरा समेत यूपी के कई जिलों में हॉट डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. आगरा-झांसी और प्रायगराज का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच चुका है. IMD की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, रायबरेली, बांदा, हमीरपुर, कानपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, इटावा, मैनपुरी, आगरा, मथुरा और अलीगढ़ शामिल है. अनुमान है कि इन जिलों में 27 धूप की तीखी किरणें लोगों को सताएगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
Weather Update: दिल्ली NCR में सितम ढा रही गर्मी, 40 डिग्री के आस-पास पहुंचा पारा, जानें आज के मौसम का हाल