Weather Update: एक ओर दिल्ली में रहने वालों के लिए रोज की रोज बढ़ती जा रही धूप परेशानियां बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बंगाल, गुजरात सहित 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट है. वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान में अगले तीन दिनों तक पारा चढ़ने वाला हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों में यहां पर जोरदार गर्मी पड़ने वाली हैं.
यह भी पढ़ें - Chhattisgarh: बीजापुर जिले में मुठभेड़ में मारे गए 8 माओवादी, सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता
इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट
यही हाल पंजाब और चंडीगढ़ का भी है. यहां भी गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं है. दिल्ली की बात करें तो यहां भी सूरज के तेवर हाई हैं. IMD ने रविवार (23 मार्च) को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अनुमान है. हरियाणा में तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. यहां पर दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है.
दिल्ली के क्या है हाल
राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली का मौसम एकदम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बुधवार को तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने भी ये भी बताया है बीती दिनों के मुकाबले अब प्रदूषण में आंशिक बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली का एयर इंडेक्स 194 तक रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
Aaj ka Mausam: दिल्ली में गर्मी से बुरा हाल, वहीं इन राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट, जानिए देशभर का Weather Update