Weather Update: मार्च का महीन खत्म होने में अब केवल एक सप्ताह ही बाकी है. इस साल मार्च की शुरूआत से ही तापमान में बढोत्तरी देखने को मिल रही है. इस समय धूप इतनी तेज निकल रही है कि लोगों ने अभी से दोपहर में घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. दूसरी तरफ बंगाल, उत्तराखंड समेत समेत देश के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. लेकिन दिल्ली वालों के लिए अभी राहत नहीं है. हालांकि राजधानी में 22 मार्च की शाम से हल्के बादल जरूर हो रहे हैं पर फिलहाल बारिश की संभवना नहीं है.
आज कैसा रहेगा मौसम
पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकता है. 23 से 26 मार्च तक मौसम साफ रहेगा. 27 और 28 मार्च को आंशिक बादल छाए रहेंगे. तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास हो सकती हैं. अधिकतम तापमान 34 से 37 और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री तक रह सकता है.
यह भी पढ़ें - Disha Salian Death: 'उद्धव ने मुझसे अपने बेटे का नाम प्रेस में न लाने को कहा', BJP सांसद नारायण राणे का बड़ा दावा
बंगाल में हो सकती है बारिश
दूसरी तरफ उत्तर भारत और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा हैं. मौमस विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में आ रही नमी के कारण के हवाओं का रुख बदल रहा है. इस वजह से आज आंधी और बारिश की भी संभावना हैं. विभाग के अनुसार झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिले के एक या दो स्थानों पर तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
Weather Update: गर्मी ने बढ़ा दी दिल्ली समेत उत्तर भारत की टेंशन, दोपहर में घर से निकलना हुआ मुश्किल, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम