Weather Update: बीते कुछ दिनों दिल्ली और यूपी में कई इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिल रही है. कहीं कहीं पर तेज हवा और धूल भरी आंधियां भी चल रही है. लेकिन अब कुछ दिनों की राहत के बाद पूरे देश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला हैं. हल्की बरसात के बाद फिर से उमस बढ़ने लगी है. कई जगहों पर तो तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के अनुसार आज उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और आंधी की संभावना है.
हीटवेव का खतरा
जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा बना हुआ है. दक्षिण भारत की बात करें यहां के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर हल्के बादल छाए रहने की संभावना हैं. विभाग के अनुसार हल्की बारिश भी हो सकती है. इस वजह से यहां के तापमान में हल्की राहत भी मिल सकती है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा की गति 10-20 किमी/घंटा रहेगी, और नमी का स्तर 50-70% के बीच रहेगा.
यह भी पढ़ें- कहीं जश्न तो कहीं गुस्सा, भारत- पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद जानें कैसे हैं हालात
यूपी और हिमाचल के मौमस का हाल
यूपी में भी आज हल्की बारिश का आसार है. फिलहाल, दिन में भीषण गर्मी पड़ रही है और रात में भी गर्मी पड़ने लगी है. आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अब अगर तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा बांदा में 43.4 डिग्री अधिकतम तापमान और बलिया में 29 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. हिमाचल प्रेदश और उत्तराखंड में हल्की बारिश की संभावना हैं. इसी वजह से चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मौसम अपडेट्स का ध्यान रखने और पालन की सलाह दी जाती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Update
Weather Update: भीषण गर्मी के लिए हो जाइए तैयार, दिल्ली, यूपी-बिहार समेत राजस्थान में चढ़ेगा पारा, जानिए आज के मौसम का हाल