डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सामने आए एसएससी घोटाले (SSC Scam) की मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की करीबी अर्पिता (Arpita) की कार का ईडी ऑफिस (ED Office) जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया. रास्ते में एक कार ने ईडी की कार में टक्कर मार दी. हादसे में आरोपी अर्पिता मुखर्जी को मामूली चोटें आई हैं. अर्पिता मुखर्जी को बैंकशाल कोर्ट से सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया जा रहा था तभी यह हादसा हो गया.
ईडी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. कोर्ट के आदेश के आधार पर पार्थ चटर्जी को इलाज के लिए भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में ले जाया जाएगा. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को ले जा रहा वाहन एक छोटी सी दुर्घटना का शिकार हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब उन्हें कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट से सीजीओ कॉम्प्लेक्स ले जाया जा रहा था. तस्वीरोंं में देखा जा सकता है कि ईडी की गाड़ी थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.
West Bengal | Vehicle carrying Arpita Mukherjee, close aide of West Bengal cabinet minister Partha Chatterjee met with a minor accident, while she was being taken to the CGO complex from Bankshall court in Kolkata.
— ANI (@ANI) July 24, 2022
She has been sent to one day ED custody in the SSC scam case pic.twitter.com/s7IGC8dnMH
जानकारी के मुताबिक ईडी की गाड़ी की एक तेज रफ्तार गाड़ी से टक्कर हो गई थी. हालांकि इसमें गाड़ी थोड़ी टूट गई है लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
TMC में नहीं लौटना चाहते हैं यशवंत सिन्हा, ये है भविष्य की रणनीति
भुवनेश्वर एम्स में होगा पार्थ चटर्जी का इलाज
वहीं दूसरी ओर कोर्ट में पार्थ चटर्जी के वकील ने उनकी खराब तबियत का हवाला दिया था. इसके बाद कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया है कि पार्थ चटर्जी को इलाज के लिए भुवनेश्वर AIIMS में भेजा जाए और उन्हें चिकित्सीय सुविधाएं भी दी जाएं.
Cal HC directs ED to take arrested Bengal minister Partha Chatterjee to AIIMS Bhubaneswar by air ambulance on Monday morning
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2022
राहुल और सोनिया गांधी की पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने लगाए थे 100 फोटोग्राफर, जानिए क्या थी वजह
रुपये गिनने के लिए लगाई गई थी मशीन
आपको बता दें कि इस मामले में ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ से ज्यादा का कैश जब्त किया गया था जिसके बाद ममता सरकार के मंत्री को भी ईडी ने भी गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में कोर्ट ने अर्पिता को एक और पार्थ चटर्जी को दो दिन की ईडी की हिरासत पर भेजा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अर्पिता मुखर्जी को ले जा रही ED की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर