महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ ही शनिवार को वायनाड उपचुनाव के नतीजे भी आए हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सीट खाली करने के बाद कांग्रेस ने यहां से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को उम्मीदवार बनाया था. प्रियंका का चुनावी डेब्यू सुपरहिट रहा और उन्होंने भाई राहुल गांधी को वायनाड में मिली जीत से भी बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही प्रियंका की संसदीय पारी शुरू होगी और यह पहला मौका होगा देश की संसद में सोनिया गांधी के दोनों बच्चे लोकसभा में होंगे.
वायनाड में त्रिकोणीय रहा मुकाबला
वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) की उम्मीदवार हैं. उनके सामने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने सत्यन मोकेरी को उतारा है. एनडीए गठबंधन की ओर से नव्या हरिदास मैदान में थीं. बीजेपी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. प्रियंका और राहुल गांधी ने वायनाड की जनता से कई बार भावुक अपील भी की है.
यह भी पढ़ें: Bypoll Result 2024: 13 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर फैसला आज, यूपी में कौन मारेगा बाजी?
4 लाख वोटों के अंतर से जीतीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने वायनाड में 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग की साइट के मुताबिक शाम 4 बजे तक की काउंटिंग में प्रियंका को 622338 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहे उम्मीदवार से वह 410931 वोटों से आगे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने वायनाड सीट से 2024 लोकसभा चुनाव में 3.65 लाख वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी. प्रियंका का इलेक्शन डेब्यू सुपरहिट रहा है. जीत के बाद उन्होंने वायनाड की जनता का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि वह उनसे जुड़े मुद्दे उठाती रहेंगी.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election Results: झारखंड में वापसी करेंगे सीएम हेमंत सोरेन या बदलेगी सरकार, 81 सीटों पर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ऐतिहासिक जीत के साथ Priyanka Gandhi की संसदीय पारी शुरू, भाई राहुल को पछाड़ा