जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल विवाद अभी थमा भी नहीं था कि पंजाब और हरियाणा के बीच पानी की टेंशन फिर बढ़ गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि पंजाब जल सीमा से बाहर हरियाणा को एक बूंद भी पानी नहीं देगा.  मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा अपने हिस्सा का पानी इस्तेमाल कर चुका है. अब उसे कोई अतिरिक्त पानी नहीं मिलेगा. दरअसल, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की मीटिंग में हरियाणा ने पंजाब से 8500 क्यूसिक पानी अतिरिक्त मांगा था.

भगवंत मान ने कहा, 'बीजेपी की केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब के पानी को लेकर एक गंदी चाल चली जा रही है. हम उसकी इस चाल को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भाकड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के जरिए पंजाब पर दबाव बना रही है कि हरियाणा को और पानी दे. लेकिन पंजाब सरकार दबाव में आने वाली नहीं है. वह हरियाणा को एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं देगा.

मान ने कहा कि यह कोई राजनीति नहीं है, बल्कि किसानों की हक की लड़ाई है. पंजाब में लाखों किसानों को खेत के लिए पानी चाहिए. हमारी नदियों और जनता से उनका हक छीना जा रहा है. 

8500 क्यूसिक पानी अतिरिक्त मांग रहा हरियाणा
सीएम मान ने वीडियो जारी करके कहा कि बीबीएमबी के जरिए बांधों का पानी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को कोटे के तहत बांटा गया है. इन राज्यों को फिक्स किया गया है कि एक साल में उसे इतना पानी मिलेगा. यह कोटा हर साल 21 मई से अगले साल 21 मई तक लागू रहता है. 

उन्होंने कहा कि हरियाणा ने अपने कोटे का पानी मार्च के महीने में ही खत्म कर दिया है. अब वह 8500 क्यूसिक पानी अतिरिक्त मांग रहा है. अगर उसे पानी दिया गया तो पंजाब के किसान मुश्किल में आ जाएंगे.    

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Water dispute again between Haryana and Punjab CM Bhagwant Mann said will not give even a single drop of water
Short Title
हरियाणा और पंजाब के बीच फिर छिड़ा जल विवाद, CM भगवंत मान बोले- नहीं देंगे एक भी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Bhagwant Mann
Caption

CM Bhagwant Mann

Date updated
Date published
Home Title

पानी रोकना था पाकिस्तान का! जंग छिड़ गई हरियाणा-पंजाब के बीच, CM भगवंत मान बोले- नहीं देंगे एक भी बूंद 

Word Count
405
Author Type
Author