होली का त्योहार बीतते ही देशभर में तापमान का मीटर तेजी से ऊपर उठने लगा है. मार्च के महीने में गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है तापमान इस कदर बढ़ रहा है कि दोपहर में तेज धूप के कारण लोग अभी से घरों से बाहर निकलना बंद कर रहे हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इस हफ्ते में तापमान 30 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. गर्मी तो एक समस्या है ही वहीं बिजली की कटौती दूसरी समस्या बनकर सामने आ रही है.
पावर कट को लेकर बड़ी चेतावनी
दरअसल भारत के टॉप ग्रिड ऑपरेटर ने गर्मी के मौसम में देश भर में होने वाले पावर कट को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है. इसके मुताबिक मई और जून में भारी मांग के बीच बिजली की भयंकर किल्लत हो सकती है और इस दौरान पावर कट का रिस्क सबसे ज्यादा होगा. बढ़ती गर्मी से बचने के लिए केवल पंखा, कूलर और ठंडा पानी ही एकमात्र सहारा होता है, लेकिन अगर बिजली कटौती हुई तो आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाएगा.
15 से 20 गीगावाट बिजली की मांग
नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (NLDC) ने बिजली की आपूर्ति और इसकी खपत को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है. ये रिपोर्ट कहती है कि मई जून में बिजली की खपत 15 से 20 गीगावाट (GW) तक पहुंच सकती है. एनएलडीसी के मुताबिक इस मांग को पूरा करना बहुत मुश्किल है ये अब तक की सबसे ज्यादा मांग होगी. NDLC के मुताबिक इस साल गर्मियों में अधिकतम मांग 270 गीगावाट रहने का अनुमान है। वहीं पिछले साल 250 गीगावाट बिजली की मांग थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

power cut
सावधान! कहीं बढ़ते तापमान में बिजली कटौती न बन जाए आफत, ग्रिड ऑपरेटर्स की चेतावनी ने बढ़ा दी पूरे देश की टेंशन