वक्फ संशोधन बिल (Waqf amendment Bill) को लेकर संसद के दोनों सदनों में घमासान जारी है. इस बिल के विरोध और समर्थन के बीच सांसदों की एक दूसरे पर की गई टिप्पणियों की वजह से भी माहौल गर्म हो गया है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के आरोपों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर मुझ पर लगाए आरोप साबित होते हैं, तो मैं इस्तीफा दूंगा. उन्होंने अनुराग ठाकुर से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि मैं सबको बता देना चाहता हूं कि टूट जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं. यह मेरे आत्मसम्मान की बात है. बता दें कि बिल का समर्थन करते हुए बीजेपी सांसद ने कांग्रेस अध्यक्ष पर जमीन पर गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाया था.
अनुराग ठाकुर और बीजेपी को खरगे ने दी चुनौती
लोकसभा में वक्फ बिल का समर्थन करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया था कि खुद कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष के पास वक्फ की जमीन है. इस जमीन पर उन्होंने और उनके परिवार के लोगों ने कब्जा कर रखा है. इसका जवाब देते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन ऐसा रहा है जहां मुझ पर कभी आरोप नहीं लगे. उन्होंने कहा, 'विधानसभा में जब मुझ पर आरोप लगाया गया था, तब मुख्यमंत्री ने मेरे सीट पर आकर इसके लिए खेद प्रकट किया था. बीजेपी के लोग अगर सोचते हैं कि मुझे डराकर चुप करा देंगे तो मैं बता दूं कि मैं टूट जाऊंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं.' इस दौरान उनके बगल में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठी थीं और उन्होंने मेज थपथपाकर उनका समर्थन किया.
खरगे ने बीजेपी सांसद को चुनौती देते हुए कहा, 'ठाकुर... मैं' इस पर बीजेपी के सदस्यों ने आपत्ति जताई, तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हां...हां... ठीक है अनुराग ठाकुर, यहां जाति की बात नहीं है. इसके बाद खरगे ने कहा कि मैं मजदूर का बेटा हूं और मेरी आज तक की जिंदगी खुली किताब की तरह है. उन्होंने कहा, 'मेरे संसदीय क्षेत्र में 1,20,000 मुस्लिम मतदाता है. मैंने एक इंच भी वक्फ की जमीन ली है, तो साबित करें.' कांग्रेस सांसद ने ने नेता सदन से उन पर लगाए आरोपों के लिए माफी मांगने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी को सुप्रीम झटका, सर्वोच्च अदालत ने 25,000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला रखा बरकरार
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अनुराग ठाकुर के आरोपों पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे
Parliament Session: अनुराग ठाकुर पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, 'ठाकुर... मैं टूट जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं'