वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं. केंद्र सरकार इस बिल को प्रगतिशील और कमजोर मुसलमानों के लिए बड़ा कदम बता रही है. लोकसभा में विपक्ष के भारी विरोध के बावजूद सरकार बिल पास कराने में कामयाब रही है. अब असली अग्निपरीक्षा राज्यसभा में होने वाली है, लेकिन नंबर गेम देखते हुए लग रहा है कि यहां भी विपक्ष को निराशा ही मिलेगी. इस बीच उत्तर प्रदेश में वक्फ बिल को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सभी संवेदनशील हिस्सों में पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है. प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. 

वक्फ संशोधन बिल को ध्यान में रखकर अलर्ट पर यूपी पुलिस 

शुक्रवार को जुमे की नमाज है और वक्फ संशोधन बिल को लेकर धार्मिक संगठनों के रुख को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर है. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें तत्काल ड्यूटी पर आने का आदेश दिया गया है. प्रदेश में अमन और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गुरुवार की शाम से ही अपनी गश्त बढ़ा देगी. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.  इसके अलावा, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस हेडक्वार्टर से लेकर ADG जोन, आईजी रेंज और SP मुख्यालय तक बढ़ाई गई है. आम लोगों से शांति बनाए रखने और भ्रामक खबरों से बचने की अपील की गई है. 


यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी को सुप्रीम झटका, सर्वोच्च अदालत ने 25,000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला रखा बरकरार  


बता दें कि लोकसभा में वक्फ बिल पास हो गया है, लेकिन इसके विरोध में दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई शहरों, हैदराबाद, दक्षिण भारत के राज्यों में विरोध हो रहा है. कांग्रेस, वाम दल, एआईएमआईएम समेत कई विपक्षी दलों ने बिल का विरोध किया है. मुस्लिम संगठन भी इस बिल के विरोध में हैं. हालांकि, ईसाई समेत कई अन्य धर्मों के धार्मिक संगठनों ने बिल का समर्थन भी किया है. 


यह भी पढ़ें: Stock Market Crash: जिसका डर था वही हुआ, डोनाल्ड ट्रंप के 'टैरिफ' बम से शेयर बाजार में चीख-पुकार, सेंसेक्स और निफ्टी हुआ लाल


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
waqf bill alert in up leaves of policemen cancelled order to join duty immediately uttar Pradesh yogi Adityanath
Short Title
वक्फ संशोधन बिल को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, सभी पुलिसकर्मियों को ड्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
High Alert In UP over Waqf Bill
Caption

वक्फ संशोधन बिल को लेकर यूपी में हाई अलर्ट

Date updated
Date published
Home Title

वक्फ संशोधन बिल को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर रहने का आदेश 
 

Word Count
390
Author Type
Author