वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में लोगों की जमकर भीड़ होती है. रविवार को भी मंदिर प्रांगण में हजारों भक्त पहुंचें थे. मंदिर में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि एक बुजुर्ग की दर्दनाक हो गई. ये हादसा भीड़ के दबाव के कारण हुआ है. जानकारी सामने आई है कि मरने वाला बुजुर्ग व्यक्ति हरियाणा का है. वहीं 26 अगस्त को जन्म अष्टमी भी मनाई जानी है. जिसको लेकर भी भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है. 

दरअसल रक्षाबंधन और वीकेंड के चलते वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इतनी ज्यादा तादात में भक्त पहुंच रहे हैं कि मंदिर के अंदर भीड़ की वजह से लोगों का दम घुटने लगता है. भीड़ ने प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से किए गए ठोस इंतजाम के दावे पर पानी फेर दिया है. 

मंदिर में हुई मौत के वजह से प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. शनिवार मंदिर में इतनी ज्यादा संख्या में भक्त पहुंचे की पैर रखने की जगह नहीं थी. वहीं सोमवार को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला बांके बिहारी मंदिर में आ रहा है. प्रशासन की व्यवस्था डगमगाती हुई नजर आ रही हैं. 

रविवार को हरियाणा के जिस श्रद्धालु की मंदिर में मौत हुई है उसका नाम मामचंद सैनी है. बताया जा रहा है कि मामचंद की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. वह जब दर्शन करने के लिए पहुंचे तो भीड़ के दबाव में बेहोश हो गए. आनन फानन में उन्हें वृंदावन जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के डॉक्टर ने श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
vrindavan thakur banke bihari temple elderly devotee died due to suffocation in crowd
Short Title
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से श्रद्धालु की मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vrindavan thakur banke bihari temple
Date updated
Date published
Home Title

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से श्रद्धालु की मौत, भारी भीड़ के चलते अव्यवस्थाओं की खुली पोल

Word Count
316
Author Type
Author