डीएनए हिंदी: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सोमवार तड़के एक समुद्री घाट पर आग लगने से मछली पकड़ने वाली कम से कम 35 नौकाएं जलकर खाक हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि तड़के लगी आग पर सुबह करीब 4 बजे तक काबू पा लिया गया. इस हादसे में जलकर खाक हुई हर नाव की औसत कीमत लगभग 40 लाख रुपये है.

उन्होंने बताया कि आग घाट क्षेत्र में एक नौका में लगी और तेजी से अन्य नौकाओं तक फैल गई. अधिकारियों ने बताया कि आग विशाखापत्तनम कंटेनर टर्मिनल और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पास एक क्षेत्र में लगी, जहां मछली पकड़ने वाली नौकाएं खड़ी थीं. विशाखापत्तनम जिला अग्निशमन अधिकारी एस.रेनुकय्या ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- लखीसराय हत्याकांड: छठ पूजा से लौटते समय मारी गोली, 2 की मौत 

दमकल की 12 गाड़ियों ने बुझाई आग
अधिकारियों ने बताया, 'हमने 12 अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट से भी मदद ली.' अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेनुकय्या ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने आधे घंटे में आग को आसपास की अन्य नौकाओं तक फैलने से रोका और लगभग दो घंटे में आग पर काबू पा लिया. 

विशाखापत्तनम के पुलिस उपायुक्त-जोन दो के आनंद रेड्डी ने कहा कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात तेज हवा चल रही थी, जिससे फाइबर (प्लास्टिक) से बनी और आसपास खड़ी नावों में आग तेजी से फैल गई. रेड्डी ने कहा, 'इनमें से कई नौकाएं 5,000 लीटर तक डीजल वाली भी हैं क्योंकि मछुआरे हफ्तों तक समुद्र में रहते हैं. कई नौकाएं एलपीजी सिलेंडरों से भी लदी होती है, जिनका उपयोग मछुआरे खाना पकाने के लिए करते हैं.'

यह भी पढ़ें- टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, PM मोदी ने लिया अपडेट 

उन्होंने कहा कि कम से कम आठ विस्फोट हुए हैं. अधिकारियों को संदेह है कि ये विस्फोट एलपीजी सिलेंडरों से हुए होंगे. आग की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए रेड्डी ने कहा कि स्टील प्लांट अग्निशमन विभाग और नौसेना को भी सतर्क कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि प्रत्येक नौका की अनुमानित कीमत कम 35 से 50 लाख रुपये है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश आग लगने का मामला दर्ज किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Visakhapatnam Fire Accident 35 boats burnt after huge fire near vizag container terminal
Short Title
समंदर में लगी आग! विशाखापत्तनम में जलकर खाक हो गईं 35 नौकाएं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fire Accident
Caption

Fire Accident

Date updated
Date published
Home Title

समंदर में लगी आग! विशाखापत्तनम में जलकर खाक हो गईं 35 नौकाएं

 

Word Count
428