उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो दुकानदारों में चिकन के रेट को लेकर झगड़ा हो गया. दरअसल, सावन खत्म होते ही मीट की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगने लगी है. इसको देखते हुए दुकानदारों ने चिकन के रेट भी तय कर दिए हैं, लेकिन बिजनौर के दो दुकानदारों में चिकन के अलग-अलग रेट होने की वजह से लाठी-डंडे चल गए. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है.
हुआ क्या था?
एक दुकानदार ने चिकन का रेट 200 रुपए और दूसरे दुकानदार ने 170 रुपए रखा था. जिस दुकान पर सस्ता चिकन मिल रहा था ग्राहक वहां चला गया. उसके बाद दूसरा दुकानदार आया उससे पड़ोस के दुकानदार से कहने लगा रेट क्यों बिगाड़ रहा है? बस इसी बात पर दोनों में लाठी-डंटे चल गए. जमकर मारपीट हुई. मामला धामपुर के पहाड़ दरवाजा बाजार का है.
देखें लड़ाई का वायरल वीडियो
Fight broke out between chicken traders over a customer at Pahadi Darwaza, Dhampur. Area Officer, Dhampur, Bijnor district, confirms local police are taking legal action. #Dhampur #Bijnor #PoliceAction #LocalNews pic.twitter.com/uoozMaJC7t
— The Times Patriot (@thetimespatriot) August 22, 2024
यह भी पढ़ें - UP Crime News: बिजनौर में माता-पिता बने हैवान! 2 बेटियों को दूध में जहर देकर मार डाला
दोनों दुकानदार गिरफ्तार
मामला बीते बुधवार शाम छह बजे का है. यहां के मोहम्मद अनस उर्फ सलमान की दुकान पर एक ग्राहक मुर्गा खरीदने आया. सलमान ने उसे 200 रुपए किलो भाव बताया. ग्राहक दूसरी दुकान शान-ए-आलम पर चला गया और वहां से 170 रुपए किलो में चिकन खरीद लिया. इस बात को लेकर दोनों दुकादारों में लड़ाई हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी कर ली है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video : सावन खत्म होते ही मुर्गे पर जंग, रेट को लेकर भिड़ गए दो दुकानदार, जमकर चले लाठी-डंडे