पुरी का जगन्नाथ मंदिर करोड़ों हिंदुओं कि आस्था का बड़ा केंद्र हैं. यहां हर दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. पुरी के जगन्नाथ मंदिर से महाप्रसाद खाते हुए एक परिवार का विडिया इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये परिवार भगवान जगन्नाथ के महाप्रसाद को डायनिंग टेबल पर बैठकर खा रहा है. जिस वजह से भक्तों के बीच विवाद बढ़ गया है. हैरानी की बात तो ये है कि मंदिर और समु्द्र के किनारे स्थित इस रिसॉर्ट में एक पुजारी इस प्रसाद को परोसते हुए नजर आ रहे हैं. 

क्या परंपरा
दरअसल 12 शताब्दी के इस मंदिर में भगवान जगन्नाथ को रोज महाप्रसाद लगाया जाता है. भगवान को चढ़ने वाल ये प्रसाद पवित्र होता है जिसे परंपरा अनुसार जमीन पर बैठकर खाया जाता है, लेकिन ये परिवार डायनिंग टेबल पर महाप्रसाद खा रहा था इसलिए इतना विवाद खड़ा हो गया. इस वीडियो में कम से कम 10 लोग देखे गए हैं, जो कि टेबल पर बैठे हुए हैं. जब एक व्यक्ति ने उनसे सवाल किया, तो एक महिला ने दावा किया कि उन्होंने मेज पर खाना खाने का फैसला करने से पहले चारों ओर पूछताछ की थी.

 

इस वीडियो को सामने आने के बाद मंदिर के अधिकारियों ने  महाप्रसाद दिव्य है और इसे जमीन पर बैठकर खाया जाना चाहिए. उन्होंने श्रद्धालुओं से मंदिर की सदियों पुरानी परंपराओं को बनाए रखने का अनुरोध किया.

 

मंदिर अधिकारियों का बयान
बयान में कहा गया है कि "मंदिर की ओर से स्पष्ट किया जाता है कि भगवान के दिव्य महाप्रसाद की पूजा अन्नब्रह्म के रूप में की जाती है. जमीन पर बैठकर महाप्रसाद खाने की अनुष्ठानिक परंपरा अनादि काल से चली आ रही है। इसलिए सभी भक्तों से विनम्र अनुरोध है कि वे परंपरा के विरुद्ध गतिविधियों जैसे कि खाने की मेज पर महाप्रसाद खाने से बचें."

Url Title
viral video of jagannath temple mahaprasad being eaten on table
Short Title
जगन्नाथ मंदिर के पुजारी ने डाइनिंग टेबल पर परोस दिया महाप्रसाद, भक्तों में इस बा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
jagannath Temple
Caption

jagannath Temple

Date updated
Date published
Home Title

जगन्नाथ मंदिर के पुजारी ने डाइनिंग टेबल पर परोस दिया महाप्रसाद, भक्तों में इस बात को लेकर हुआ विवाद, Video viral
 

Word Count
358
Author Type
Author