पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) अब एक बार सुर्खियों में हैं. बता दें वो पिछले साल अपने प्रेमी सचिन के साथ भारत आई थीं. हालांकि उनका प्रवेश भारत में अवैध था, जिसके बाद वह लगातार विवादों का हिस्सा बनीं रहीं. अब उन्होंने एक वीडियो में बताया कि वह महाकुंभ (Mahakumbh) में 51 लीटर दूध चढ़ाएंगी. हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि वो खुद महाकुंभ नहीं जा सकती हैं.
51 किलो गाय का दूध चढ़ा दें
हालांकि, वे इस मौके को छोड़ना नहीं चाहती थीं. सीमा ने अपने वकील एपी सिंह से अपील की है कि वे उनकी ओर से संगम में 51 किलो गाय का दूध चढ़ा दें. सीमा ने बताया कि महाकुंभ का आयोजन अत्यधिक भव्य तरीके से हो रहा है और वे इस अवसर को मिस नहीं करना चाहतीं. उन्होंने कहा, 'मैं यहीं से मोबाइल से हर पल की जानकारी देखती हूं और सचिन फरवरी में प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 के भंडारे में दिखा Harry Potter, पत्तल चाट चाटकर लिया प्रसाद का स्वाद! देखें Viral Video
भारतीय संस्कृति के प्रति पूरी तरह समर्पित
इस बीच, सचिन भी सीमा के साथ ही हैं और उनका कहना है कि वह सीमा का ध्यान रख रहे हैं. फरवरी में वे महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे. जुलाई 2023 में सीमा हैदर की पहचान उस वक्त हुई जब भारतीय अधिकारियों ने उन्हें ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ पाया. कराची से भारत आने के बाद, सीमा ने अपनी जीवनशैली में कई बदलाव किए और अब वह भारतीय संस्कृति के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं. उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है और हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर महाकुंभ में भेजेंगी 51 किलो दूध, प्रयागराज न जाने का कारण भी बताया