Unlimited golgappa scheme by Nagpur vendor: क्या हो अगर आपको कोई गोलगप्पे खाने को लेकर कोई जिंदगी भर का ऑफर दे दे. साथ में उसका ऐसा अमाउंट बता दे आपको एक ही बार देना है उसके बाद नहीं. जी हां, नागपुर के एक शख्स ने ऐसा ही ऑफर निकाला है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी. हैरान इसलिए कि जीवनभर गोलगप्पे खाने के लिए 99 हजार का पेमेंट करना होगा और खुश इसलिए कि एक बार ही पेमेंट करना होगा. नागपुर के इस दुकानदार का ये ऑफर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मार्केटिंग का बढ़िया तरीका
@marketing.growmatics के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट पर अब तक 47 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. विजय मेवालाल गुप्ता ने इस अनोखे ऑफर को निकाला है. ऐसा पहली बार नहीं है जब नागपुर का दुकानदार गोलगप्पे पर दिये ऑफर को लेकर सुर्खियों में आया हो, बल्कि इससे पहले भी एक स्थानीय दुकानदार ने 'बाहुबलि' पानीपुरी बेचकर और कुछ मिनटों में गोलगप्पे खाकर नकद राशि जीतने का भी दावा किया गया था. नागपुर के दुकानदारों का ये क्रिएटिव तरीका जनता को अब खूब लुभा रहा है. साथ ही ये नायाब तरीके सुर्खियों का भी हिस्सा बन रहे थे.
यह भी पढ़ें- Shocking News: 'क्या होगा मौत के बाद' RBI डायरेक्टर की नाबालिग बेटी ने इंटरनेट पर सर्च करके किया सुसाइड
क्या है यूजर्स की राय?
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-विज्ञापन की बेस्ट टेक्नीक है. यहां तक कि कोई भी इस स्कीम को खरीद नहीं रहा है लेकिन फिर भी इसे पॉपुलैरिटी मिल रही है. यही वजह है कि इससे सेल बढ़ेगी. एक अन्य यूजर ने लिखा-20 रुपये की पानीपुरी अगर मैं हर वीकेंड खाता हूं तो अगले 20 साल का 22000 रुपये हो गया. 99000 किसका दूं? अगली जनरेशन का? एक अन्य यूजर ने लिखा- लक्ष्मी चिट फंड वाले का बाप. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- ये खुद 99000 का म्युचुअल फंड करेगा और इंटरेस्ट के रेट पुरी खरीदेगा. वहीं, एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा-क्या होगा अगर अगली सुबह मैं मर गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral News: बस एक बार दें ₹99,000 और जिंदगी भर खाएं गोलगप्पे, नागपुर का ये दुकानदार क्यों दे रहा ऐसा ऑफर