राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार को मुंबई में तीन हमलावरों ने गोली मार दी. घटना में घायल होने के बाद उन्हें आनन-फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन लोगों ने बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई. उन्हें तीन गोलियां लगीं और उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे में उनकी जान चली गई. आपको बता दें इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव ( Maharashtra Elections 2024) हैं. ऐसे में महाराष्ट्र इलेक्शन से पहले इस तरह की हिंसा आतंकित करने वाली हैं.
सीने और पेट में मारी गोलियां
मिली जानकारी के मुताबिक, एनसीपी नेता पर कई राउंड फायरिंग की गई और उन्हें पेट और सीने में 2-3 गोलियां लगीं. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है . अब उनसे पूछताछ चल रही है. आपको बता दें बाबा सिद्दीकी ने इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हुए थे. बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम से तीन बार विधायक रह चुके थे. वे महाराष्ट्र में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
बाबा सिद्दीकी का अंतिम पोस्ट
एनसीपी नेटी बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सभी देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने एक्स पर लिखा-सभी को दशहरा की शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि ये दशहरा आपके जीवन में खुशहाली, शांति और समृद्धि लेकर आए.
Happy #Dussehra Everyone!!!
— Baba Siddique (@BabaSiddique) October 12, 2024
May this Dussehra bring you all happiness, peace and prosperity ✨ pic.twitter.com/THk9Z4Wi0M
यह भी पढ़ें - Congress NCP Merger: महाराष्ट्र में होगा बड़ा खेला, कांग्रेस में शामिल होंगे Sharad Pawar
बॉलीवुड से रहा गहरा नाता
बाबा सिद्दीकी ने राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. उन्होंने 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा वेस्ट से विधानसभा का चुनाव जीता था. हालांकि, वे साल 2014 का विधानसभा चुनाव हार गए थे. बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड सितारों से भी अच्छी दोस्तियां थीं. वे पहली बार संजय दत्त के संपर्क में आए थे. वे सलमान खान और शाहरुख खान के बीच दूरियां कम कराने के लिए जाने जाते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra Election से पहले हिंसा शुरू, NCP नेता Baba Siddiqui की गोली मारकर हत्या, 2 शूटर गिरफ्तार