नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित ओएसडी रवींद्र सिंह यादव (OSD Ravindra Singh Yadav) के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने रविवार को छापेमारी की. विजिलेंस टीम ने रविंद्र के नोएडा स्थिति सेक्टर 47 में घर पर छापेमारी की और उनके बेटे नाम पर इटावा के जसवंत नगर में चल रहे स्कूल पर भी सर्च अभियान चलाया. इस दौरान उनकी दौलत देखकर जांच अधिकारी भी चौंक गए. अधिकारियों को यकीन नहीं हो रहा कि एक ओएसडी के पास इतनी संपत्ति हो सकती है.
विजिलेंस टीम को जांच में पता चला है कि नोएडा के सेक्टर 47 के तीन मंजिला जिस घर में रविंद्र यादव रहते हैं, उसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है. जबकि उनके बेटे के नाम से चल रहे स्कूल की कीमत 15 करोड़ के आसपास है. इतना ही उसमें 2 करोड़ रुपये का फर्नीचर लगा हुआ है. नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी के घर से 62 लाख रुपये के जेवरात और कई पॉपर्टी के कागजात जब्त किए गए हैं.
रवींद्र यादव के बेटे निखिल यादव का इटावा के जसवंत नगर में एरिस्टोटल वर्ल्ड नाम से स्कूल चल रहा है. जिसकी पूरी बिल्डिंग एयर कंडीशंड है. स्कूल में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्नीचर लगा रखा है. स्कूल में 10 बसें चल रही हैं. जिनकी कीमत लगभग 1.4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. विजिलेंस टीम ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें- दूसरे दिन का खेल खत्म, हेड-स्मिथ का शतक; जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा
नोएडा विकास प्राधिकरण ने कब किया था सस्पेंड?
जानकारी के मुताबिक, नोएडा विकास प्राधिकरण के OSD रविंद्र यादव को 13 फरवरी 2023 को सस्पेंड कर दिया गया था. उन पर आईसीएमआर को नियमों के खिलाफ जमीन देने का आरोप लगा था. इस मामले की CBI जांच कर रही है. रविंद्र पर आय से अधिक संपत्ति का मामला पहले भी चल रहा है. वह 1.49 करोड़ रुपये अधिक खर्च करने के पहले भी सबूत नहीं दे पाए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
16 करोड़ का घर, 15 करोड़ का स्कूल और लाखों के जेवरात... नोएडा ऑथरिटी का OSD निकला धनकुबेर