डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election Results 2022) और गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election Results 2022) के नतीजे आ गए हैं. हिमाचल में कांग्रेस की पांच साल बाद सत्ता में वापसी हुई है. गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. इसके साथ ही हिमाचल में निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. ऐसे में अब राज्य में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन यह सरकार का गठन कैसे होता है, चलिए आपको इसकी  मुख्य बातें बताते हैं.

मुख्यमंत्री होने की बेसिक योग्यता क्या है?

किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री राज्य सरकार का निर्वाचित प्रमुख होता है. भारत का नागरिक होना मूलभूत पात्रता है. इसके अलावा वह कम से कम 25 वर्ष या उससे अधिक आयु का होना चाहिए. राज्य विधानसभा का सदस्य होना चाहिए.

सीएम बनने के लिए किसका समर्थन जरूरी है?

चुनाव में जिस पार्टी के विधायक जीतकर आते हैं. वे यह तय करते हैं कि विधायक दल का नेता कौन होगा. इसके चलते सभी निर्वाचित विधायकों के समर्थन पत्र सीएम उम्मीदवार के पास होने चाहिए. इस समर्थन के दम पर वह विधायक दल का नेता होता है.

BJP को प्रचंड बहुमत, कांग्रेस का सफाया, 10 प्वाइंट में समझें गुजरात चुनाव के नतीजे

मुख्यमंत्री को शपथ कौन दिलाता है?

विधायक दल का नेता राज्यपाल के पास सरकार बनाने के दावा करता है जिसके बाद समर्थन के आधार पर राज्यपाल नेता को मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं. मुख्यमंत्री के शपथ लेने के साथ ही राज्य में नई सरकार बन जाती है. 

सरकार के मंत्री कौन बनाता है?

मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद राज्यपाल ही राज्य सरकार के मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है. मुख्यमंत्री मंत्री पद के लिए जिन नेताओं के नामों को राज्यपाल के पास भेजते हैं. उन सभी को ही राज्यपाल मंत्री पद की शपथ दिलाते हैं.

जीत के बाद बोले मोदी- गुजरात ने कर दिया कमाल, टूट गया नरेंद्र का रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री को कितना वेतन मिलता है? 

मुख्यमंत्री बनने के साथ ही नेता के साथ राज्य सरकार की अनेको लग्जरी सुविधाएं मिल जाती हैं. वहीं मुख्यमंत्री का वेतन लगभग 3,21,000 रुपये है. वहीं हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री को करीब 3,10,000 रुपये है. बता दें कि अलग-अलग राज्यों में मुख्यमंत्रियों की सैलरी अलग-अलग होती है. फिलहाल देश में सबसे ज्यादा सैलरी तेलंगाना के मुख्यमंत्री की है जो करीब 4,10,000 रुपये है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
vidhan sabha election gk questions answers himachal pradesh gujarat chunav result
Short Title
विधानसभा चुनाव: सीएम बनने के लिए क्या है योग्यता, कौन दिलाता है शपथ, जानिए हर सव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vidhan sabha election gk questions answers himachal pradesh gujarat chunav result
Date updated
Date published
Home Title

विधानसभा चुनाव: सीएम बनने के लिए क्या है योग्यता, कौन दिलाता है शपथ, जानिए हर सवाल का जवाब