डीएनए हिंदी: राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) सोमवार को राज्यसभा के मॉनसून सत्र के दौरान भावुक हो गए. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद उपराष्ट्रपति की आंखों में आंसू आ गए.
अपने विदाई भाषण में, डेरेक ओ'ब्रायन (Derek O'Brien) ने एक कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, 'एक गांव में एक परिवार था जिसमें 8 बैल थे. एक दिन, उनमें से एक भड़क गया और उसने महिला के पेट में सींग से हमला कर दिया. उसकी गोद में एक साल का बच्चा था. बच्चे को वहीं छोड़कर महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. वह एक साल का बच्चा वेंकैया नायडू था. एक साल की उम्र में बच्चे ने अपनी मां को खो दिया. यह आपकी कहानी है, महोदय, यह आपकी पहली क्षति थी.'
Patra Chawl Scam: अब 14 दिन आर्थर रोड जेल होगी संजय राउत का घर, जानिए कैसे रहेंगे और क्या खाएंगे
डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, 'उस हादसे के बाद आपने जो कुछ किया है, वह न केवल विकीपीडिया पर है, बल्कि आपके शानदार राजनीतिक जीवन में परिलक्षित होता है.'
कब खत्म हो रहा है वेंकैया नायडू का कार्यकाल?
कई दिग्गज नेताओं ने उनके कार्यकाल खत्म होने होने के दो दिन पहले विदाई भाषण में अपनी बातें रखीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), और कई अन्य नेताओं ने उपराष्ट्रपति के सम्मान में विदाई भाषण दिया. वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो रहा है, वहीं उनके उत्तराधिकारी जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) 11 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं.
संजय राउत की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा
वेंकैया नायडू के विदाई भाषण में क्या बोले नरेंद्र मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जहां तक वह निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को जानते हैं, उनकी विदाई संभव नहीं है क्योंकि लोग उन्हें किसी न किसी बात के लिए बुलाते रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्छे शब्दों का संग्रह नायडू की विरासत को आगे बढ़ाएगा, जिन्होंने हमेशा उच्च सदन और अन्यत्र मातृभाषा के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राज्यसभा में TMC सांसद की बात पर क्यों रो पड़े वेंकैया नायडू?