Manmohan Singh Diet : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 92 वर्ष की उम्र में गुरुवार को हो गया. देश में उदारीकरण का किंग के रूप में पहचाने जाने वाले पूर्व पीएम ने 2004 से 2014 तक लगातार दो कार्यकालों तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया. पूर्व प्रधानमंत्री सिर्फ अपनी सूझबूझ के लिए ही नहीं बल्कि सादे खानपान के लिए भी जाने जाते थे. जैसा सरल उनका स्वभाव था वैसा सरल उनका खानपान.
'खानपान का चुनाव समझदारी से करें'
एक बार NDTV से बातचीत में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि हमें अपने खानपान के बारे में समझदारी से सोचना चाहिए. हालांकि, मैं मांसाहार बनाम शाकाहार का कोई नैतिक कोड नहीं थोप रहा हूं. पर मुझे लगता है कि हमें अपना खानपान समझदारी से चुनना चाहिए. चिकित्सा विज्ञान भी अब इस निष्कर्ष पर पहुंच रहा है कि शाकाहारी भोजन मांसाहारी से बेहतर है और पचाने में आसान है.
कढ़ी चावल से लेकर कर्ड राइस तक पूर्व पीएम की पसंद
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को खाने में दही चावल, कढ़ी चावल, पापड़ अनार और अचार जैसा सादा और शाकाहारी खाना पसंद था. हालांकि, पूर्व पीएम एक बार अपना शाकाहार का नियम तोड़ने के लिए भी तैयार हो गए थे. एक बार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बांग्लादेश की यात्रा के दौरान हिल्सा मछली के प्रति इतने आकर्षित हुए थे कि अपना शाकाहार का नियम तोड़ने के लिए भी तैयार थे. उन्होंने 2011 में एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा था कि अपना शाकाहारी व्रत तोड़ने को तैयार हूं क्योंकि मैंने हिल्सा मछली के स्वादिष्ट व्यंजन के बारे में सुना है.
यह भी पढ़ें - Manmohan Singh Passes Away: दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का निधन, Delhi AIIMS में ली आखिरी सांस
सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार को हो गया. वे 2004 में देश के 14वें प्रधानमंत्री बने थे. उन्होंने मई 2014 तक इस पद पर दो कार्यकाल पूरे किए थे. वे देश के पहले सिख और सबसे पहले लंबे समय तक रहने वाले चौथे प्रधानमंत्री थे. मनमनोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वेज या नॉनवेज, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह खाने में क्या करते थे पसंद, खुद बताई थी प्रेफरेंस