डीएनए हिंदी: बीजेपी में लंबे समय से हाशिये पर चल रहे वरुण गांधी लगातार अपनी सरकार पर हमले कर रहे हैं. अग्निवीर योजना के विरोध के बाद अब उन्होंने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाने पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि गरीब की रसोई में फिर से धुआं भरने लगा है. पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी एक वक्त में बीजेपी के युवा और तेज-तर्रार चेहरों में शुमार किए जाते थे. हालांकि, 2014 के बाद से लगातार उनका कद घटता जा रहा है और हालिया उत्तर प्रदेश चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी थी.
LPG सिलेंडर कीमतें बढ़ने पर निशाना साधा
बीजेपी सांसद ने घरेलू सिलेंडर की कीमतें बढ़ने पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'घरेलू सिलेंडर अब 1050 रु में मिलेगा! जब देश में बेरोजगारी चरम पर है तब भारतवासी पूरी दुनिया में सबसे महंगी LPG खरीद रहे हैं. कनेक्शन कॉस्ट 1450 रु से बढ़ाकर 2200 रु, सिक्योरिटी 2900 से बढ़ाकर 4400, यहां तक की रेगुलेटर तक 100 रु महंगा है. गरीब की रसोई फिर धुएं से भरने लगी है.
बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सरकार ने एक बार फिर इजाफा किया है और अब इसकी कीमत 1050 रुपये तक पहुंच चुकी है. रसोई गैस की कीमतें बढ़ने पर विपक्षी दल भी सरकार के खिलाफ हमलावर रहते हैं. माना जा रहा है कि आने वाले मानसून सेशन में इस मुद्दे को उठाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अगर किसी पार्टी में हो जाए बगावत तो चुनाव चिह्न को लेकर कैसे होता है फैसला?
काफी समय से अपनी सरकार पर साध रहे निशाना
ऐसा नहीं है कि वरुण गांधी का अपनी ही सरकार के खिलाफ ट्वीट का यह नया मामला हो. 2019 में वरुण की मां मेनका गांधी को भी मोदी सरकार की कैबिनेट में जगह नहीं मिली थी. वरुण गांधी भी पार्टी में पूरी तरह से साइडलाइन हैं और इसके बाद से वह लगातार हमलावर मूड में हैं. अग्निवीर योजना, बीएसएफ कर्मियों की पेंशन और सैलरी, देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर वह खुलकर ट्वीट करते रहे हैं.
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी खबरें भी हैं कि वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी में से किसी एक का टिकट भी आने वाले चुनावों में बीजेपी काट सकती है. हालांकि, यह सब खबरें फिलहाल अटकलों के ही दौर में है लेकिन फिलहाल तो बीजेपी के युवा सांसद अपनी ही सरकार को बार-बार कठघड़े में खड़ा करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Metro में छेड़छाड़, 100 पुलिस वालों ने खंगाले 136 स्टेशनों के CCTV, यूं दबोचा गया आरोपी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिलेंडर की कीमतें बढ़ने पर वरुण गांधी का सरकार को ताना, 'गरीब की रसोई में भर गया धुआं'