डीएनए हिंदी: वरुण गांधी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद हैं. वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी के चचेरे भाई भी हैं. पुरानी पारिवारिक कलह की वजह से दोनों परिवार काफी समय से दूर-दूर रहते हैं. अब चर्चाएं ऐसी हैं कि प्रियंका गांधी की वजह परिवारों के बीच जमी यह बर्फ पिघल सकती है. वरुण गांधी (Varun Gandhi) के बयानों से भी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के समय से ही वरुण गांधी लगातार बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं. कभी फायर ब्रांड हिंदुत्व की छवि के लिए मशहूर रहे वरुण गांधी अब सांप्रदायिक राजनीति को गलत बता रहे हैं. राहुल गांधी ने भी कह दिया है कि अगर वरुण गांधी भारत जोड़ो यात्रा में आते हैं तो उनका स्वागत है.
भारत जोड़ो यात्रा यूपी में प्रवेश कर चुकी है. वरुण गांधी यूपी की ही पीलीभीत सीट से सांसद हैं. सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि प्रियंका गांधी लगातार वरुण गांधी के संपर्क में हैं. कहा जा रहा है कि पहले ये बातें सिर्फ़ पारिवारिक थीं लेकिन अब इसमें राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. जिस तरह से बीजेपी ने मेनका गांधी को मंत्री पद नहीं दिया और वरुण गांधी पूरी तरह से उपेक्षित हैं, उसके हिसाब से कहा जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वरुण गांधी बड़ा फैसला ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Vikas Dubey Case: अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे को मिल गई जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने रखी ये शर्त
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले होगी वरुण की घर वापसी?
चर्चाएं जोरों पर हैं कि वरुण गांधी घर वापसी कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वरुण गांधी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, इसमें उनकी मां मेनका गांधी और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी रोड़ा बन सकती हैं. पूर्व में दोनों के रिश्ते कैसे रहे हैं यह जगजाहिर है. वैसे इतना तो तय माना जा रहा है कि अब वरुण गांधी ज्यादा दिन बीजेपी में नहीं रहेंगे. उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफाइल से भी बीजेपी का नाम पूरी तरह से हटा दिया है. बीजेपी की ओर से भी उनको कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता है.
यह भी पढ़ें- आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट का केस UP के बाहर नहीं होगा ट्रांसफर
हाल ही में जब राहुल गांधी से वरुण गांधी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "पार्टी में उनके शामिल होने या न होने का सवाल मल्लिकार्जुन खड़गे जी से करिए. भारत जोड़ो यात्रा में उनका या हर किसी का स्वागत है लेकिन वह बीजेपी में हैं तो उनक दिक्कत हो सकती है." वरुण गांधी ने भी कुछ दिन पहले कहा था, "इस देश को जोड़ने की राजनीति होनी चाहिए, तोड़ने की नहीं. भाई को भाई से लड़ाने की राजनीति नहीं होनी चाहिए." वरुण गांधी के इन्हीं बयानों को उनके भविष्य का संकेत माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं वरुण गांधी, दीदी प्रियंका गांधी करने वाली हैं बड़ा खेल?