उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लूट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मिर्जामुराद थाना इलाके की एक गैस एजेंसी से बदमाश 147 एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाश एजेंसी में कैश लूटने आए थे, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो वह सिलेंडर ही उठाकर ले गए. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह लूट थी या चोरी.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लतीफा बनाकर छोड़ दिया जो गंभीर रूप से निंदनीय है. वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित गैस सिलेंडर एजेंसी से शनिवार की रात बदमाश 147 गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए.

गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुमार ने बताया कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित गैस सिलेंडर एजेंसी से शनिवार की रात बदमाशों द्वारा 147 गैस सिलेंडर उठा ले जाने की सूचना मिली है. 

उन्होंने कहा कि यह लूट है या चोरी इसकी अभी जांच की जा रही है. डीसीपी ने कहा कि गार्ड ने चाकू दिखाकर लूट की बात बताई है उसके सिर पर चोट लगी है, परंतु चोट पुरानी लग रही है. अधिकारी ने कहा कि गॉर्ड को डॉक्टरी जांच के लिए भेज दिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है. 

‘होली-दिवाली’ का मुफ्त सिलेंडर का वादा
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भरे हुए 147 सिलेंडरों की गन पॉइंट पर लूट की खबर चौंकाने वाली है.’ उन्होंने कहा, ‘जनता आपस में भाजपा सरकार का मजाक उड़ाते हुए पूछ रही है कि ये लुटेरे जाते-जाते कहीं ये कहकर तो नहीं गए हैं कि ‘होली-दिवाली’ का मुफ्त सिलेंडर का वादा भाजपा सरकार खुद पूरा करेगी या उसको भी इसी तरह ही.’ सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लतीफा बनाकर छोड़ दिया. गंभीर रूप से निंदनीय!’

(PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Varanasi miscreants looted 147 LPG cylinders from gas agency UP Akhilesh Yadav taunts PM Modi
Short Title
गैस एजेंसी से 147 Cylinder लूटकर ले गए बदमाश, अखिलेश यादव बोले- ये होली-दिवाली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LPG Cylinder
Caption

LPG Cylinder

Date updated
Date published
Home Title

गैस एजेंसी से 147  Cylinder लूटकर ले गए बदमाश, अखिलेश यादव बोले- ये होली-दिवाली का मुफ्त...

Word Count
375
Author Type
Author