डीएनए हिंदी: वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन है और हाल ही में मुबंई से गांधीनगर के बीच चलने वाली इसी वंदे भारत एक्स्प्रेस के साथ एक बड़ी दुर्घटना हो गई थी. इसके इंजन से 4 भैंसों का झुंड टकराया जिससे इंजन का फ्रेम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी बना था लेकिन अब वंदे भारत ट्रैक पर वापस आ गई है. 

दरअसल, मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर तक जाने वाली भारतीय रेलवे (Indian Vande Bharat Express) की प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस 6 अक्टूबर की सुबह 11:18 बजे वटवा-मणिनगर स्टेशन के पास भैंसों के झुंड से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस प्रीमियम ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा (नोज कोन कवर) टक्कर के कारण टूट गया था और लोगों ने इसकी क्वालिटी को लेकर इसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था. 

Pakistan में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, US ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

समय पर पहुंची थी वंदे भारत एक्सप्रेस

वहीं हादसे के एक दिन बाद मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस रिपेयर होकर फिर से पटरी पर लौट आई है. इसके अगले भाग को मुंबई सेंट्रल रेलवे के कोचिंग केयर सेंटर में ठीक कर दिया गया है. रेलवे सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन का सिर्फ अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, इसके किसी फंक्शनल पार्ट को नुकसान नहीं पहुंचा था और ट्रेन सही सलामत पहुंची थी.

इस मामले में रेलवे सीपीआरओ ने कहा कि ग्रामीणों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने मवेशियों को ट्रैक के पास न छोड़ें. उन्होंने आगे बताया कि पश्चिम रेलवे गांधीनगर-अहमदाबाद खंड पर ट्रेन की गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बाड़ लगाने का काम करेगा.

भारतीय नेवी ने NCB के साथ चलाया बड़ा ऑपरेशन, पाकिस्तानी नाव से पकड़ा 200 किलो हेरोइन

मुंबई में हुई थी मरम्मत

आपको बता दें कि 3-4 भैंसों के अचानक रेलवे ट्रैक पर आने के कारण यह हादसा हुआ था. दुर्घटना के 8 मिनट के भीतर ट्रेन गांधीनगर के लिए रवाना हो गई थी और अपने तय समय पर पहुंची. ट्रेन की मरम्मत के दौरान मुंबई सेंट्रल डिपो में ट्रेन में नया नोज कोन कवर लगाया गया और बिना किसी अतिरिक्त डाउनटाइम के इसे वापस सर्विस में डाल दिया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Vande Bharat Express on track accident railways prepared a new plan safety track
Short Title
एक्सीडेंट के बाद पटरी पर लौटी Vande Bharat Express
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vande Bharat Express on track accident railways prepared a new plan safety track
Date updated
Date published
Home Title

Vande Bharat Express का कल हुआ था एक्सीडेंट, 24 घंटे में रिपेयर होकर ट्रैक पर लौटी