डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे ने बेहतर सेवाओं के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की शुरुआत की है. यह ट्रेन अपने लुक और सुविधाओं के लिए चर्चित है. इसके बावजूद शरारती तत्वों को यह ट्रेन रास नहीं आ रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर चलाने की घटनाएं सामने आई हैं. इसमें सबसे ज्यादा बार न्यू-जलपाईगुड़ी से हावड़ा रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू हुए तीन हफ्ते ही हुए हैं. इन तीन हफ्तों में चार बार ट्रेन पर पत्थरबाजी की जा चुकी है.
इस बार बिहार के कटिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी हुई है. ट्रेन के कोच नंबर C6 पर पत्थर मारे जाने की वजह से उसका शीशा टूट गया. शीशा टूटने की वजह से यात्रियों को भी मामूली चोट आई है. आरपीएफ ने बताया है कि ट्रेन नंबर 22302 वंदे भारत एक्सप्रेस डाउन पर हुए इस हमले की जांच के लिए CCTV फुटेज तलाशे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Budget 2023: पेट्रोल, डीजल, Gold- कौन-कौन सी चीजें हो सकती हैं महंगी?
लगातार हो रही है पत्थरबाजी
बताया गया कि ट्रेन पर अचानक पत्थरबाजी होने से यात्री बुरी तरह घबरा गए थे. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. आपको बता दें कि 30 दिसंबर को इस ट्रेन की शुरुआत होने के बाद से लगातार इसे निशाना बनाया जा रहा है. ट्रेन पर पत्थरबाजी के मामले में टीएमसी और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर खूब आरोप भी लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- तालिबान के खौफ में पुतले भी कर रहे पर्दा, दुकानदारों ने Mannequins को पहना दिए 'नकाब'
30 दिसंबर को ट्रेन के उद्घाटन के दूसरे दिन ही बिहार के किशनगंज में ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी. इस केस में पुलिस ने चार नाबालिग युवकों को गिरफ्तार भी किया था. बीजेपी ने आरोप लगाए थे कि यह पत्थरबाजी टीएमसी के कार्यकर्ताओं की ओर से की गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वंदे भारत एक्सप्रेस पर अब बिहार में बरसे पत्थर, 3 हफ्ते में चौथी बार हुआ हमला