डीएनए हिंदी: उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) सोमवार को दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई, जिसे सुबह बदमाशों ने पटरी से उतारने की कोशिश की. वंदे भारत जयपुर से वापस उदयपुर आ रही थी. तभी रेल की पटरियों पर बड़ी संख्या में पत्थर और लोहे की सरिया रख दी गईं थी. जिससे वंदे भारत ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर चित्तौड़गढ़ पहुंची थी. इस बीच रास्ते में सोनियाणा व गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच लोको पायलट को पटरियों में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई. जिसके चलते लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. जब ट्रेन से उतरकर कर्मचारियों ने देखा तो काफी दूर तक ट्रैक पर पत्थर और लोहे की सरिया रखी हुई थी.
यह भी पढ़ें: यूपी के देवरिया में दो गुटों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग, 6 की मौत
वीडियो आया सामने
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो में सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन से उतरकर कर्मचारी उन पत्थऱों को हटाते दिख रहे हैं.पत्थऱों के साथ ही इसमें लोहे की कड़ी भी दिख रही है. इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया. इस घटना को लेकर संबंधित पुलिस और रेलवे विभाग और सीआरपीएफ को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस के साथ ही रेलवे के तमाम अधिकारी पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचारी, गुंडा-दंगाई कांग्रेस का हर नेता खुद को सरकार मान बैठा' राजस्थान में बोले PM मोदी
पहले भी हुई है ऐसी घटना
24 सितंबर से उदयपुर-जयपुर वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को उदयपुर से हरी झंड़ी दिखाई गई. ये ट्रेन उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर और जयपुर सहित राज्य के पांच जिलों से होकर गुजरती है. जानकारी के लिए बता दें कि उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ 8 दिन में ये दूसरी घटना है. इससे कुछ दिन पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने वंदे भारत के कांच पर पत्थर मारे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
वंदे भारत ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर रखे गए थे सरिया और पत्थर