डीएनए हिंदी: देश की सबसे तेज चलने वाली सेमीबुलेट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जब लॉन्च हुई थी तो अपनी स्पीड से लेकर फैसेलिटी के लिए चर्चा का विषय थी. अब यही लोकप्रिय ट्रेन लोगों के लिए हास्य का विषय बन गई है. पिछले कुछ वक्त में मुंबई-गांधीनगर, दिल्ली वाराणसी, दिल्ली-कटरा, तीनों रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने मवेशी आने से दुर्घटनाएं हुईं हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर ट्रेन को खूब ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में मवेशियों से एक्सीडेंट को लेकर अब RPF एक्शन में आ गई है और इस मामले में ग्राम पंचायतों को नोटिस भेजा गया है.
दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने महाराष्ट्र के पालघर में रेल मार्ग से लगे गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी करना शुरू किया है. नोटिस में उनसे पटरी के पास आवारा पशुओं को नहीं जाने देने को कहा गया है. आरपीएफ के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अहम जानकारी दी है. ग्राम पंचायतों को भेजे गए नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि किसी मवेशी का मालिक लापरवाही बरतता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Twitter India के 200 कर्मचारी हुए बेरोजगार, वापस लिया गया एक्सेस
ऐसे में अब वंदे भारत एक्सप्रेस को सही से चलाने के लिए रेलवे ने सीधे तौर पर आरपीएफ को काम पर लगा दिया है. आरपीएफ द्वारा जारी किए गए इस नोटिस को लेकर पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने मीडिया को बताया है कि नोटिस आरपीएफ के मुंबई डिवीजन द्वारा ग्राम सरपंचों को जारी किए जा रहे हैं, जिनमें अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से अपने मवेशियों को पटरी के आसपास नहीं जाने देने की अपील की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके.
नीतीश कुमार पर फिर भड़की BJP, दे डाली पाकिस्तान जाने की सलाह
रेलवे के अधिकारी ने इस मामले में कहा है कि सरपंचों को जारी किए गये नोटिस निवारक प्रकृति के हैं जिससे एक्सीडेंट की संख्या को कम ही नहीं बल्कि खत्म किया जा सके. उन्होंने यह भी कहा है कि रेल से मवेशियों के टकराने को लेकर इस वर्श बड़े स्तर पर जोखिम वाले इलाकों में जागरुकता अभियान भी चलाए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वंदे भारत से टकराए मवेशी तो RPF ने ग्राम पंचायतों के खिलाफ लिया यह एक्शन