डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों की तरफ से एक और गुड न्यूज आने वाली है. भारतीय रेलवे अब एक और रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने वाला है. भारतीय रेलवे ने आज से चन्नई सेंट्रल - मैसूर रेल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू कर दिया है. आने वाले दिनों में इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की घोषण की जा सकती है.
हाल ही में भारतीय रेलवे ने गांधीनगर कैपिटल - मुंबई सेंट्रल रेल रूट और नई दिल्ली - ऊना हिमाचल रेल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है. इन दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इससे पहले भारतीय रेलवे नई दिल्ली - जम्मू - वैष्णो देवी कटरा रेल रूट और नई दिल्ली - वाराणसी रेल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करता था.
पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस से जानवरों को दूर रखने के लिए RPF कर रहा यह काम
Chennai-Mysore Vande Bharat Express Trial run started from Chennai MG Ramachandran Central Railway station today. pic.twitter.com/d260lUwlqX
— ANI (@ANI) November 7, 2022
साढ़े छह घंटे में पूरा होगा चेन्नई से मैसूर का सफर
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन सुबह 6 बजे चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ. इस ट्रेन के 12.30 बजे मैसूर पहुंचने की संभावना है यानी करीब साढ़े छह घंटे में वंदे भारत एक्सप्रेस 504 किलोमीटर की अपनी यात्रा पूरी करेगी.
पढ़ें- क्यों कमजोर है वंदे भारत एक्सप्रेस का फ्रंट, समझिए आधुनिक ट्रेन के डिजाइन में क्या है दिक्कत?
क्या रहेगा टाइम
चेन्नई से मैसूर के बीच प्रस्तावित नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 6 दिन किया जाएगा. प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन ट्रेन सुबह 5.50 पर चेन्नई से चलेगी और 12.30 बजे मैसूर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 13.05 बजे मैसूर से चलेगी और 19.35 बजे चेन्नई पहुंचेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में 16 डिब्बे होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vande Bharat Express: रेलवे ने दी गुड न्यूज! अब इस रूट पर चलेगी वंदे भारत, ट्रायल शुरू