Vadodara car accident: गुजरात में हुए कार एक्सीडेंट में एक बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी के खून में नशीला पदार्थ की पुष्टि हुई है. बता दें, 13 मार्च को रक्षित चौरसिया नाम के 23 साल के शख्स ने कार एक्सीडेंट में एक महिला समेत आठ लोगों पर कार चढ़ा दी थी. इस घटना में एक महिला की मौत और सात लोग घायल हो गए थे. मामले में जारी जांच में खुलासा हुआ है कि रक्षित ड्रग्स के नशे में था और दुर्घटना से पहले उसने सीट बदली थी.
रक्षित चौरसिया पर गाड़ी चलाते समय संभावित नशीली दवाओं के सेवन के आरोप में जांच चल रही है, क्योंकि गिरफ्तारी के बाद उसके खून में नशीली दवाओं की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि गुजरात पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली जांच में नशीली दवाओं की मौजूदगी का पता चला है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि रैपिड टेस्ट के नतीजे अदालत में स्वीकार्य नहीं हैं और ये केवल नशीली दवाओं के सेवन का संकेत हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रैपिड टेस्ट किट से प्राप्त परिणाम कानून की अदालत में मान्य साक्ष्य नहीं हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने रक्षित, उसका दोस्त प्रांशु और तीसरे दोस्त के ब्लड सैंपल्स जांच के लिए भेजे. ये दोनों शख्स रक्षित के साथ कार में थे जिस वक्त घटना घटी. तीनों के ब्ल्ड सैंपल फोरेंसिक लैबोरेटरी में जांच के लिए भेजे गए. पुलिस ने बताया की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर आ जाएगी.
पुलिस ने बताया कि अगर जांच रिपोर्ट बताती है कि आरोपी चौरसिया ने नशीले पदार्थ के प्रभाव में आकर घटना को अंजाम दिया तो संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.
घटना से पहले बदली सीट
घटना के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी ने दुर्घटना से पहले कार में सीट बदली थी. खुद कार ड्राइव कने लगा था.
फुटेज से पता चला है कि रात करीब 11.25 बजे चौरसिया और उनके दोस्त प्रांशु चौहान वोक्सवैगन वर्टस सेडान में सवार हुए. जैसे ही चौहान ने ड्राइविंग सीट ली, चौरसिया उनके पास चला गया और गाड़ी चलाने लगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.
आरोपी ने क्या कह?
23 साल के आरोपी ने मीडिया को बताया कि वह न तो शराब के नशे में था और न ही गाड़ी तेज चला रहा था. हम एक स्कूटर को ओवरटेक कर रहे थे. तभी रास्ते में अचानक एक गड्ढा आ गया और कार स्कूटर से टकरा गई. हमें धुंधला दिखाई देने लगा और गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई. मुझे बताया गया कि इस दुर्घटना में एक महिला की मौत और कुछ लोग घायल हुए हैं. मैं परिवार से मिलना चाहता हूं. ये मेरी गलती है.
यह भी पढ़ें - Vadodara : कार ड्राइवर ने महिला को मारी टक्कर, बोला- 'ओम नम: शिवाय', एक की मौत समेत कई घायल|VIDEO
क्या है वडोदरा कार एक्सीडेंट
बता दें, बीते 14 मार्च को गुजरात के वडोदरा में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. यहां नशे में धुत ड्राइवर ने स्कूटी पर सवार लोगों को टक्कर मारी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन से चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता था कि आरोपी शख्स टक्कर मारने के बाद ओम नम: शिवाय और अनादर राउंड कहता हुआ सुना जा सकता है. घटना वडोदरा के कारेलीबाग क्षेत्र की है. गुरुवार देर रात नशे में धुत शख्स ने कार कई गाड़ियों के बीच घुसा दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद घटना के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखा जा सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Vadodara Car Accident Updates: आरोपी ड्रग्स के नशे में था, जांच रिपोर्ट में खुलासा, एक्सीडेंट से पहले बदली थी सीट