उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttarakhand Heavy Rain) की वजह से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से पिछले 24 घंटे में 60 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं. प्रदेश की सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. आईएमडी (IMD) की ओर से जारी अलर्ट में लोगों से पहाड़ी इलाकों में बारिश के दौरान ड्राइविंग से बचने का निर्देश दिया गया है. ऋषिकेष और आसपास के लोगों को घाटों से दूर रहने का अलर्ट जारी किया गया है. 

बारिश के साथ भूस्खलन भी बनी समस्या 
उत्तराखंड के कई हिस्से में बारिश के साथ भूस्खलन भी समस्या बनी हुई है. नैनीताल के पास मल्लीताल में भूस्खलन के बाद रास्ता जाम हो गया है. एनडीआरएफ की टीम वहां रेस्क्यू के लिए मौजूद है. इसके अलावा, गंगा, अलकनंदा जैसी सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. ऊपर के कुछ हिस्से में बाढ़ की हालत बन गई है. बद्रीनाथ जाने वाले नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, 60 और रास्ते भी बंद हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें: असम में बाढ़ बनी जानलेवा, अभी तक 62 मौतें, Amit Shah ने हिमन्त बिश्व शर्मा से की बात


मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 
मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें. खास तौर पर नदी-नालों और जलाशयों के आसपास के इलाकों में न जाएं.


यह भी पढ़ें: हाथरस कांड में हैरान करने वाले खुलासे, 60 हजार लोगों के टेंट में आए थे 2.5 लाख लोग   


ताल और झीलों में भी नौका विहार, बोट चलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. पर्यटकों के लिए भी अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में नहीं आने का आग्रह किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
uttarakhand weather red alert heavy rain rishiesh roads closed badrinath kedarnath route imd alert
Short Title
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, ऋषिकेष में घाटों से दूर रहने के लिए अलर्ट जार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Uttarakhand Rain Alert
Caption

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

Date updated
Date published
Home Title

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, ऋषिकेष में घाटों से दूर रहने के लिए अलर्ट जारी
 

Word Count
357
Author Type
Author