डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक निर्माणाधीन सुरंग में भीषण हादसा हुआ है. निर्माण कार्य के दौरान ही टनल टूटकर धंस जाने से दर्जनों मजदूर इस सुरंग में फंस गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, यह सुरंग यमुनोत्री नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही है. इससे पहले उत्तराखंड के चमोली में भी इसी तरह से मजदूर सुरंग में फंस गए थे.

यह हादसा उत्तरकाशी में सिल्कयारा से डंडलगांव को जोड़ने के लिए बनाई जा रही सुरंग में हुई है. हादसे के तुरंत बाद उत्तरकाशी जिले के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच गई हैं और लोगों को बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है.

हादसे के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वह अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं. घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं. उन्होंने कहा है कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हर कोई सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश पहुंचे PM मोदी, बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रिपोर्ट के मुताबिक, टनल में लगभग 40 मजदूर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को फिलहाल पाइप की मदद से ऑक्सीजन दी जा रही है. कहा जा रहा है कि मजूदर टनल की ओपनिंग से 800 मीटर अंदर फंसे हुए हैं और 200 मीटर पर मलबा आ गया है. लोगों को निकालने के लिए मलबा हटाया जा रहा है लेकिन लगातार मलबा आने से रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्या आ रही है.

घटनास्थल पर मौजूद उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा, 'टनल के शुरुआती प्वाइंट से 200 मीटर अंदर टनल का हिस्सा टूट गया है. टनल का निर्माण कर रही HIDCL के अधिकारियों के मुताबिक, लगभग 36 लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं और उनको बचाने के प्रयास जारी हैं. पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं. अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. हम जल्द से जल्द सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लेंगे.'

यह भी पढ़ें- पटाखों पर बैन और बारिश का असर, दिल्ली में साफ हो रही हवा

आपको बता दें कि 2021 में तपोवन में आई बाढ़ के दौरान कई मजदूर तपोवन प्रोजेक्ट की सुरंग में फंस गए थे. कई दिनों तक डंपर और जेसीबी की मदद से मलबा साफ किया गया था लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
uttarakhand uttarkashi tunnel collapsed silkyara to dandalgaon tunnel accident many trapeped
Short Title
Breaking: उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा टूट, कई मजदूर फंसे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tunnel Accident
Caption

Tunnel Accident

Date updated
Date published
Home Title

उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा टूटा, कई मजदूर फंसे

 

Word Count
476