डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा में मजदूरों के फंसने का आज 15वां दिन है. निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का अभियान जारी है. पहले ड्रिलिंग मशीन में आई खराबी और अब बारिश की वजह से जारी येलो अलर्ट की वजह से रेस्क्यू और मुश्किल होता जा रहा है. मजदूरों को निकालने के लिए पहुंचाई जाने वाली 80 सेंटीमीटर व्यास की आखिरी 10 मीटर की पाइप बिछाने का काम पिछले तीन दिनों में पूरा नहीं हो पाया है. ड्रिलिंग मशीन में बार-बार आ रही खराबी की वजह से रेस्क्यू में देरी हो रही है. इधर मजदूरों के परिजन बदहवास हैं और पूरे देश में सलामती के लिए दुआएं हो रही हैं.
उत्तरकाशी सुरंग हादसे में रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी खुद भी इस मामले में अपडेट ले रहे हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग IMD ने उत्तराखंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. बदलती मौसम परिस्थितियों की वजह से बचाव अभियान को पूरा होने में और वक्त लग सकता है. शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. जानें अब तक क्या कुछ हुआ है.
यह भी पढ़ें: चीन में फैल रही अब ये नई रहस्यमयी बीमारी, भारतीय डाक्टरों ने किया अलर्ट
एक महीने तक का वक्त लग सकता है रेस्क्यू में
ऑगर मशीन के ब्लेड मलबे में फंसने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित हुआ है. शुक्रवार को ड्रिलिंग का काम रोकना पड़ा और शनिवार को पता चला कि मशीन खराब हो गई है. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई कि श्रमिक अगले महीने क्रिसमस तक बाहर आ जाएंगे. हालांकि, रेस्क्यू में जुटी टीम और सरकार की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर ऐसी जानकारी नहीं दी गई है. मजदूरों के परिवार का हाल बेहाल है और बस अपनों के लौट आने की दुआ कर रहे हैं.
बर्फबारी की वजह से प्रभावित होगा रेस्क्यू ऑपरेशन
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी के आसार हैं. सिलक्यारा, बड़कोट उत्तरकाशी के वो इलाके हैं जहां भारी बर्फबारी होती है और इस वजह से भी रेस्क्यू ऑपरेशन और जटिल होता जा रहा है. पहाड़ी मिट्टी होने की वजह से बारिश के बाद हल्की होकर और धंसने लगती है. ऐसे में रेस्क्यू के लिए जुटी टीम की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा है.
यह भी पढ़ें: Cochin University के म्यूजिक कॉन्सर्ट में मची भगदड़, 4 छात्रों की मौत और 64 घायल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ड्रिलिंग मशीन में खराबी, भारी बारिश के अलर्ट ने और बढ़ाई रेस्क्यू की मुश्किलें