Uttarakhand News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में एचआईवी संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पिछले पांच महीनों में ही 19 नए एचआईवी पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये पूरा मामला एक नाबालिग लड़की से जुड़ा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की शुरुआती जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि यह किशोरी ड्रग्स की लत की शिकार थी, जिसके कारण वह संक्रमित हुई और फिर कई अन्य लोगों में यह बीमारी फैल गई.

कैसे बन गए संक्रमण का शिकार
इस पूरे मामले के बाद जब उन सभी लोगों की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. इसी दौरान पता चला कि रामनगर की रहने वाली  17 वर्षीय किशोरी स्मैक की लत से जूझ रही थी. उस लड़की ने अपनी लत को पूरा करने के लिए कई युवकों को लालच दिया. काउंसलिंग के दौरान सामने आया कि यह किशोरी नशे की लत में थी और पैसों के लिए उसने कई युवकों को फंसाया. युवकों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि वे एचआईवी पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसके बाद युवक अनजाने में इस किशोरी के संपर्क में आए और एचआईवी पॉजिटिव हो गए. बता दें उनमें से कुछ शादीशुदा थे और बाद में उनकी पत्नियां भी इस संक्रमण का शिकार हो गईं.

काउंसलिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है
स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए तुरंत काउंसलिंग और इलाज की व्यवस्था शुरू कर दी है. नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में रामनगर में एचआईवी के कुल 75 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन हाल के महीनों में इस संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. अप्रैल से अक्टूबर 2024 तक 19 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर युवा पुरुष हैं, जो एक ही किशोरी से संक्रमित हुए हैं.


यह भी पढ़ें : Lucknow News: योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, 31 के साथ 1 नवंबर को भी छुट्टी का ऐलान 


 

सेमिनार से जागरूकता की कोशिश
डॉ. पंत ने बताया कि एहतियात के तौर पर विभाग ने संक्रमित लोगों की काउंसलिंग शुरू की है और उन्हें एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (ART) दवाओं की भी निशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अब संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सेमिनार और शिविरों का आयोजन किया है. इन कार्यक्रमों में लोगों को एचआईवी और एड्स के बीच के अंतर, और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
uttarakhand nainital ramnagar hiv outbreak teen girl infects around 20 youths and wives consume drugs aids
Short Title
Uttarakhand: ड्रग्स वाला प्यार! नैनीताल में HIV का कहर, 20 युवक और 15 महिलाएं हु
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
HIV Outbreak In uttarakhand nainital District
Date updated
Date published
Home Title

Uttarakhand: ड्रग्स वाला प्यार! नैनीताल में HIV का कहर, 20 युवक और 15 महिलाएं हुईं संक्रमित, जानें पूरा मामला

Word Count
437
Author Type
Author