उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora Bus Accident) में यात्रियों से भरी एक बस खाी में गिर गई है. बस में सवार 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है. हादसे के बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम बचाव और रेस्क्यू के लिए तैनात है. बताया जा रहा है कि हादसा शहर के थाना सल्ट मार्चरा इलाके के पास हुआ है. बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी तभी हादसे वाली जगह के पास अपना संतुलन खो दिया और खाई में गिर गई. एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि बस में 40 लोग सवार थे. सभी घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है.
SDRF की 3 टीमें रेस्क्यू में जुटीं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए अफसोस जताते हुए कहा कि घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है. मारे गए लोगों के प्रति हमारी संवेदना है. प्रदेश सरकार उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश करेगी. बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ की तीन टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं. खाई में बस गिरने की वजह से मृतकों के शव निकालने में भी परेशानी हो रही हैं क्योंकि पास ही एक पहाड़ी नदी भी है.
यह भी पढ़ें: UP News: Delhi से Bihar जा रही बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे की जांच के लिए कमेटी गठन करने का निर्देश दिया है और पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया गया है. इस हादसे में मरने वालों को 4 लाख और घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 36 की मौत, SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी