उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. पौड़ी के श्रीनगर क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, हादसा दहलचौरी के पास हुआ. बस पौड़ी से दहलचौरी जा रही थी. तभी सत्याखाल के पास बस अनियंत्रित हो गई और 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी. बस के नीचे गिरती ही चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी.

बस में 22 लोग थे सवार
पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान बस में 22 लोग सवार थे. इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ने एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.  हादसे में अन्य 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बचाव अभियान संचालित करने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की और घायलों को निकाल कर पौड़ी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें-  INDIA अलायंस से निकल एकला चलो की राह पर उद्धव, सम्मान बचाने की जंग या होंगे NDA में शामिल?

उन्होंने बताया कि घायलों में से 8 की गंभीर स्थिति को देखते हुए उच्च स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है. पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी निगरानी में तेजी से बचाव अभियान चलवाया. उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए हादसे में दिवंगत हुए व्यक्तियों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की. सीएम धामी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Uttarakhand Bus Accident bus fell into 100 meter deep gorge in Pauri 5 passengers dead 17 injured
Short Title
उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bus Accident in Pauri
Caption

Bus Accident in Pauri

Date updated
Date published
Home Title

उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत और 17 घायल

Word Count
361
Author Type
Author