डीएनए हिंदी: बिजली के बिल या मीटर में गड़बड़ी की खबरें अक्सर आती हैं. कई बार तकनीकी गड़बड़ी के कारण हजारों लाखों का बिल (Electricity Bill) आ जाता है. उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में विचित्र घटना घटी है. इन गांवों में न तो बिजली की तार है और न ही कहीं पर खंभे गड़े हैं. इसके बावजूद, इन गांवों के दर्जनों लोगों को 60,000 रुपये का बिजली बिल भेज दिया गया है. यह मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिनझाना क्षेत्र का है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनको बिजली कभी मिली नहीं लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों को 30 हजार से लेकर 60 हजार तक के बिजली बिल भेजे जा रहा हैं. इस तरह की विभागीय लापरवाही के चलते गांव वालों में भारी रोष है. उन्हें यह भी नहीं समझ आ रहा है कि इसकी शिकायत किससे और कैसे करें. कुछ लोगों का कहना है कि कई साल पहले उनके घरों में बिजली के मीटर लगाए गए थे. बिजली विभाग के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था उन्हें बिजली का कनेक्शन और मीटर फ्री में दिया जाएगा. बिजली तो कभी नहीं आई लेकिन बिल आने लगा.

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश फिशरमैन के हाथ लगी दुनिया 30 किलो की गोल्डन फिश, क्या कायम हो पाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड?

बिना बिजली के ही लगा दिए गए हैं मीटर
शामली जिले के के इन गावों के नाम खोकसा, अलाउद्दीनपुर, दुधली, डेरा भगीरथ, नया गांव आदि हैं. इन गांवों में ज्यादातर लोग बावरिया समुदाय के हैं. पिछली कई सरकारें बावरिया समुदाय के लोगों को 'मुख्यधारा' में लाने की कोशिशें कर रही हैं. इसी क्रम में बिजली लगवाने की भी कोशिश की गई. हैरानी की बात यह है कि बिजली लगाए बिना ही मीटर लगा दिए गए.

यह भी पढ़ें- इंजीनियर बन लड़कियों को फंसाता था दसवीं पास, पुलिस ने दबोचा बिहार का लुटेरा दूल्हा

खोकसा गांव में लगभग 250 लोग रहते हैं. तीन-चार साल पहले यहां बिदली के मीटर लगाए गए और वादा किया गया कि जल्द ही बिजली भी आएगी. बिजली कभी नहीं आई लेकिन पिछले हफ्ते बिजली विभाग के कर्मचारी आए. इन लोगों ने हर मीटर के लिए 50 से 60 हजार रुपये के बिजली बिल लोगों को थमा दिए. खोकसा की तरह ही अगल-बगल के कई गांवों में लोगों को बिना बिजली के ही बिल भेज दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
uttar pradesh village with no electricity connection people get bill of rs 60000
Short Title
यूपी के इन गांवों में कभी नहीं आई बिजली, अब आया 60,000 रुपये का बिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

यूपी के इन गांवों में कभी नहीं आई बिजली, अब आया 60,000 रुपये का बिल