डीएनए हिंदी: मेरठ से इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. एक 16 साल की नाबालिग को निर्वस्त्र करके उसका वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया और यह वायरल हो गया है. वीडियो में पीड़िता बार-बार दरिंदों से अपने कपड़े लौटाने की गुहार कर रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि शाकिर नाम का शख्स पिछले 2 साल से उनकी बेटी को शादी के लिए धमकी दे रहा था और कई बार उसके साथ शारीरिक हिंसा भी की थी. वीडियो 3 महीने पुराना बताया जा रहा है जो कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ है.
पीड़िता लगाती रही गुहार, किसी ने नहीं सुना
पुलिस के मुताबिक, घटना 3 महीने पुरानी है और रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद 3 आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया गया है. वीडियो में पीड़िता की आवाज सुनाई दे रही है जिसमें वह बार-बार कह रही है कि मेरे कपड़े वापस कर दो. आप लोग वीडियो मत बनाओ. हालांकि दरिंदों ने इस पुकार पर कोई सुनवाई नहीं की और वीडियो बनाते रहे. मुख्य आरोपी शाकिर पर पीड़िता की मां ने पिछले 2 साल से बेटी को परेशान करने और शादी के लिए धमकाने का आरोप लगाया है.
जो सुनने में इतना भयावह है,उसे करते हुए आदमी को क्यूँ शर्म नहीं आती? शर्म तो दूर की बात है,थोड़ी मानवता ही महसूस कर ले आदमी ज़ात। शादी का झाँसा देकर दरिंदगी वो भी नाबालिग बच्ची के साथ! विडीओ बनाने वाले जल्द गिरफ़्तार किए जाएँ तो योगी राज दिखे।@meerutpolice @dgpup @myogiadityanath pic.twitter.com/LKlX2VfYdH
— Shikha Salaria (@Salaria_Shikha1) July 26, 2023
यह भी पढ़ें: Ashok Gehlot के भाषण विवाद पर PM ने मंच से दिया जवाब, 'उनकी तबीयत खराब है'
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 3 महीने पहले हुई थी लेकिन वीडियो कुछ दिन पहले ही सामने आया है. आरोपियों ने नाबालिग को पहले अगवा किया और फिर अपने साथ जंगल जैसी सुनसान जगह पर लेकर गए. जहां उसे निर्वस्त्र करके उसका वीडियो बनाया गया. इस मामले में मुख्य आरोपी शाकिर पर रेप की धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया गया है. कुल 4 लोगों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: कहां गायब हो गए सचिन और सीमा हैदर? अब क्यों नहीं आ रहे वीडियो
पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को किया अरेस्ट
मेरठ ग्रामीण के एसपी कमलेश बहादुर ने कहा, 'महिला (पीड़िता की मां) की शिकायत पर हमने केस दर्ज कर लिया है. महिला का कहना है कि शाकिर नाम का शख्स पिछले 2 साल से शादी के लिए उनकी नाबालिग बेटी पर दबाव बना रहा था और उसका कई बार शोषण भी किया. कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ मिलकर वीडियो बना लिया. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कोर्ट में पीड़िता का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा. अब तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और चौथे की तलाश जारी है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP Crime: मेरठ में मणिपुर जैसा कांड, निर्वस्त्र कर महिला का बनाया वीडियो वायरल