यूपी पुलिस ने सपा सांसद जियाउर रहमान के घर में घुसने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. जब पुलिस ने आरोपी से सांसद को धमकी देने वाले आरोप पर पूछा तो उसने साफ मना कर दिया उसने कहा कि हमने किसी को धमकी नहीं दी है. आरोपी का नाम अजय शर्मा है. अजय ने पुलिस को बताया कि वह सांसद के घर केवल उसने मिलने के लिए गया था.
एक-एक करके सभी होंगे गिरफ्तार
दरअसल अजय शर्मा पर गुरुवार की शाम सांसद के घर में घुसने का साथ ही सांसद और उनके पिता को धमकी देने का आरोप है. एक बात और जब ये सांसद के घर में घुसा उस वक्त सांसद घर में नहीं थे. दूसरी तरफ संभल में हुई हिंसा को लेकर भी पुलिस एक्टिव है. प्रशासन सभी दंगाइयों की पहचान कर एक-एक करके सभी गिरफ्तार कर रही है.
यह भी पढ़ें: 'मैं माफी मांगता हूं' 4 दिन बाद झुके पुतिन, मानी अजरबैजान के विमान क्रैश के दौरान यूक्रेनी हमले की बात
जल्द बनेगी सांसद के घर के सामने चौकी
पुलिस ने संभल में अतिसंवेदशील इलाकों में चौकी बनाने का काम तेज कर दिया है. कई जगहों पर चौकी का निर्माण किया जा चुका है. शाही जामा मस्जिद के पास चौकी बनकर तैयार है. अब बारी समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क की है. अब अगली पलिस चौकी इनके घर के बाहन बनने वाली है. संभल में बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने चौकी बनाने का निर्णय लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sambhal: आखिर क्या है योगी का प्लान, सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर के सामने बनाने जा रही चौकी, जानिए पूरा मामला